जंग के बीच मुस्लिम मुल्क ईरान में जलजला, खतरे में पड़ा न्यूक्लियर पावर प्लांट? सामने आई चौंकाने वाली जानकारी
Earthquake Update: ईरान में भूकंप के झटकों की वजह से धरती कांप उठी. अहम बात यह है कि भूकंप न्यूक्लियर पावर प्लांट के करीबी क्षेत्र में आया.

Earthquake Update: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध चल रहा है. दोनों ही देशों ने एक-दूसरे के खिलाफ अभी तक कई ड्रोन अटैक किए हैं. इस बीच ईरान से एक और चौंकाने वाली खबर आई है. ईरान में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. एक रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप न्यूक्लियर पावर प्लांट के पास ही आया. इसकी वजह से लोगों में दहशत है.
बीते एक हफ्ते में कई जगहों पर भूकंप आ चुका है. टाइम्स नाउ की एक खबर के मुताबिक ईरान को कोम शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. यहां 2.5 की तीव्रता से भूकंप आया. फोर्डो न्यूक्लियर पावर प्लांट भी इसके करीब है. ईरान से पहले पाकिस्तान में भूकंप आया था. दक्षिण-पूर्वी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान में 4.3 की तीव्रता का भूकंप आया था.
इजरायल ने ईरान के खिलाफ शुरू किया था ऑपरेशन
इजरायल ने शुक्रवार की सुबह ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ शुरू किया, जिसमें ईरान के परमाणु, मिसाइल और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया. बाद में ईरान ने इजरायल पर जवाबी हमले शुरू किए. इससे इजराइल पर ईरान की ओर से और जोरदार हमले की आशंका पैदा हो गई है क्योंकि ईरान की कुछ मिसाइलें इजरायल की हवाई सुरक्षा प्रणाली को भेद कर देश के बीच में बने इमारतों को निशाना बनाने में सफल हुई हैं.
इजरायल ने न्यूक्लियर पावर को रोकने के लिए किया था अटैक
एक अलग घटना में, उत्तरी अरब शहर तमरा में चार लोग मारे गए, जिससे इजरायल द्वारा अभियान शुरू किए जाने के बाद से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है. इजरायल का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य ईरान को परमाणु क्षमता हासिल करने से रोकना और उसके मिसाइल विकास कार्यक्रम को विफल करना है.
इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने ईरान की जवाबी कार्रवाई के बाद प्रतिक्रिया दी. नेतन्याहू के हवाले से जारी बयान में कहा है कि, ''ईरान को नागरिकों - महिलाओं, बच्चों - की हत्या के लिए बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसे उसने जानबूझकर अंजाम दिया है. हम अपने उद्देश्यों को प्राप्त करेंगे, और हम उन पर पूरी ताकत से हमला करेंगे.''
Source: IOCL























