भूकंप के झटकों की वजह से कांप उठी धरती, दहशत में घरों से निकले लोग, सामने आई चौंकाने वाली जानकारी
Earthquake Update: एक बार फिर से भूकंप के झटकों की वजह से धरती डोल उठी. भूकंप की वजह से लोग काफी परेशान हो गए, हालांकि अहम बात यह है कि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

Earthquake Update: अमेरिका के लॉस एजिंल्स काउंटी में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी वजह से लोग दहशत में आ गए. मैनहट्टन बीच के तट पर रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे लॉस एंजिल्स काउंटी के कुछ हिस्सों में हल्के झटके महसूस किए गए. अहम बात यह है कि भूकंप की तीव्रता कम थी. इस वजह से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. एक ही महीने में कई जगहों पर भूकंप आ चुका है.
यू.एस. जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप का केंद्र मैनहट्टन बीच से लगभग नौ मील पश्चिम में, प्रशांत महासागर के नीचे लगभग सात मील की गहराई पर बताया. न्यूज एक्स की एक खबर के मुताबिक भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर करीब 12.15 बजे आया. भूकंप के झटके तटीय इलाके के लोगों को भी महसूस हुए. लॉस एंजिल्स फायर डिपार्टमेंट सहित आपातकालीन सेवाओं ने पुष्टि की कि उन्हें मदद के लिए कोई कॉल नहीं मिली. लिहाजा किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.
एक ही क्षेत्र में कई बार आ चुका है भूकंप
यूएसजीएस डेटा के मुताबिक ग्रेटर लॉस एंजिल्स में हर साल औसतन 2.0 और 3.0 के बीच की तीव्रता के भूकंप आते हैं. रिकॉर्ड के मुताबिक अभी तक 59 बार भूकंप के झटकों का औसत दर्ज किया गया है. हालांकि, मंगलवार का आया भूकंप थोड़ा ज्यादा शक्तिशाली था.
टेक्सास में भी आया था भूकंप
पश्चिमी टेक्सास में 4 मई को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने इसकी पुष्टि की थी. भूकंप न्यू मैक्सिको के व्हाइट्स सिटी से करीब 35 मील दक्षिण में हुआ, जो टेक्सास के मिडलैंड और एल पासो शहरों के बीच के क्षेत्र में है. वहीं इसके बाद चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. चीन में 16 मई को 4.5 की तीव्रता का भूकंप आया था. चीन के साथ-साथ भारत, पाकिस्तान और नेपाल समेत एक ही महीने में कई जगहों पर भूकंप आ चुका है.
Source: IOCL























