Earthquake In Myanmar: म्यांमार में भूकंप से अब तक 694 मौतों की पुष्टि, 1600 से ज्यादा घायल; 10 हजार के मरने की आशंका
Earthquake In Myanmar: म्यांमार में शुक्रवार सुबह 11:50 बजे 7.7 तीव्रता का भूकंप आया. म्यांमार के साथ ही थाईलैंड में भी भूकंप के जोरदार झटके लगे. यह 200 साल का सबसे बड़ा भूकंप कहा जा रहा है.

Earthquake In Myanmar: म्यांमार में शुक्रवार (28 मार्च) को आए भूकंप में अब तक 694 लोगों की मौत हुई है. म्यांमार में सत्ता संभाल रही सैन्य सरकार ने यह जानकारी दी है. यह भी बताया गया है कि इस भूकंप में 1670 लोग घायल हुए हैं.
भूकंप के झटके थाईलैंड, बांग्लादेश, चीन और भारत तक महसूस किए गए थे. थाईलैंड में भी 10 मौतों की पुष्टि हो चुकी है और 100 से ज्यादा लापता हैं. उधर, यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) का अनुमान है कि इस भूकंप से अकेले म्यांमार में ही 10 हजार लोगों के मारे जाने की आशंका है.
म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार सुबह 11:50 बजे 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था. यह 200 साल का सबसे बड़ा भूकंप कहा जा रहा है. विनाशकारी भूकंप ने दोनों देशों की धरती को बुरी तरह हिला दिया था. इस भयानक भूकंप ने इन देशों के कई इलाकों को अपनी जद़ में ले लिया. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक भी इसमें शामिल रही, जहां से कई इमारतें ढहने के वीडियो सामने आए.
इस विध्वंसक भूकंप की जो तस्वीरें अब तक सामने आई हैं, वे दिल दहला देने वाली हैं. इनमें कहीं लोग डरते भागते नजर आए तो कहीं इमारतें भरभरा कर गिरती दिखीं. भूकंप के बाद की तस्वीरें और ज्यादा खौफनाक नजर आईं. चारों ओर मलबा ही मलबा दिखाई दिया.
10 घंटे में 15 बार आया भूकंप
यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में आए विध्वंसक भूकंप के बाद म्यांमार में 14 बार और भूकंप आया. इस तरह 10 घंटे के अंदर म्यांमार की धरती कुल 15 बार कांपी. इस दौरान औसत तीव्रता के झटके महसूस हुए. हालांकि इनमें भी एक भूकंप 6.7 तीव्रता का रहा.
म्यांमार में जारी है राहत और बचाव कार्य
म्यांमार में राहत और बचाव कार्य जारी हैं. लगातार मलबे से फंसे हुए लोगों को निकाला जा रहा है. म्यांमार की सैन्य सरकार ने भूकंप राहत कार्यों के लिए दुनियाभर से मदद की अपील भी की है. भारत सरकार ने भी 15 टन राहत सामग्री म्यांमार भेजी है. इसमें टेंट, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, स्लीपिंग बैग, सोलर लैंप, आवश्यक दवाएं जैसी कई चीजें शामिल हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















