भूकंप की वजह से अचानक कांपने लगी धरती, एक के बाद एक कई बार लगे झटके, खौफ में लोग
Earthquake Update: भूकंप की वजह से एक बार फिर लोग खौफ में आ गए. एक के बाद एक करके कई बार झटके. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इसकी वजह से काफी नुकसान हुआ है.

Earthquake Update: भूकंप की वजह से एक बार फिर लोग सहम गए. सेंट्रल अमेरिकी देश ग्वाटेमाला में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए. एक के बाद एक करके कई बार धरती कांपी. इसकी वजह से भारी नुकसान भी हुआ है. भूकंप के दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. बीते एक महीने में विश्व में कई जगहों पर भूकंप आ चुका है. भारत, नेपाल और पाकिस्तान में भी हाल ही में झटके महसूस किए गए थे.
'यूएस जियोलॉजिकल सर्वे' की रिपोर्ट के मुताबिक ग्वाटेमाला की राजधानी ग्वाटेमाला सिटी में बुधवार सुबह करीब 3.11 बजे जोरदार भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई. सैन विसेंट पकाया शहर के आसपास काफी नुकसान हुआ है. वहीं ग्वाटेमाला सिटी में भी नुकसान की खबर मिली है.
भूकंप की वजह से हुआ भारी नुकसान
भूकंप की वजह से कई इमारतों में दरार आ गई है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें शेयर की गई हैं. भूकंप के कई बार झटके महसूस हुए. रिपोर्ट के मुताबिक एक झटका 5.2 की तीव्रता का आया था. वहीं दूसरा झटका 5.7 की तीव्रता का आया था. भूकंप की वजह से सड़कों पर आ गए और भागने लगे.
ग्वाटेमाला में कब-कब आया भूकंप
ग्वाटेमाला भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील जगह है. यहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस होते हैं. इसी महीने की शुरुआत में 3 जुलाई को भी भूकंप आया था. इसकी तीव्रता 4.4 दर्ज की गई थी. वहीं इसके बाद 8 जुलाई को भूकंप आया. हालांकि इसकी वजह से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. इसकी तीव्रता 3.0 दर्ज की गई थी. इसके बाद 9 जुलाई यानी कि बुधवार को कई बार भूकंप आया. प्योर्टो सैन जोस के पास बीते महीने भूकंप आया था. 28 जून को आए भूकंप की तीव्रता 5.1 दर्ज की गई थी.
En Zona 9, nivel 14 de un edificio muy bien construido
— Mariela Mendía Mouynés (@MendiaMariela) July 8, 2025
🥃🥃🥃🥃🥃🥃🥃
5.7#Sismo#calma#Guatemala pic.twitter.com/P7ElAjBrAL
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























