ट्रंप की सलाहकार पर लगा साहित्यिक चोरी का आरोप

वॉशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार मोनिका क्रोले पर आरोप लगा है कि वर्ष 2012 में आई उनकी किताब का बड़ा हिस्सा दूसरी जगह से नकल किया गया है. इस किताब में राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन की आलोचना की गई थी.
क्रोले की किताब ‘‘व्हॉट दी (ब्लीप) जस्ट हैपेन्ड’’ की समीक्षा में अनेक स्रोतों मसलन समाचार लेखों, अन्य स्तंभों, थिंक टैंक और विकिपीडिया से साहित्यिक चोरी के 50 उदाहरण मिले हैं जिन्हें मामूली बदलाव के बाद नकल किया गया है. सीएनएन के फाइल की समीक्षा में पता चला है कि क्रोले की किताब का बड़ा हिस्सा साहित्यिक चोरी से प्राप्त किया गया है.
हार्परकोलिंस प्रकाशन के ब्रॉडसाइड बुक्स द्वारा प्रकाशित और न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा बेस्टसेलर मानी गई इस किताब में सामग्री के स्रोत का जिक्र कहीं नहीं है.
क्रोले राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार की वरिष्ठ निदेशक के तौर पर ट्रंप के साथ काम करेंगी. उन्होंने एसोसिएटेड प्रेस, द न्यूयॉर्क टाइम्स, पोलिटिको, द वॉल स्ट्रीट जर्नल, द न्यूयॉर्क पोस्ट, द बीबीसी और याहू न्यूज से मुहावरों को जस का तस उठाया है. उन पर साहित्यिक चोरी के आरोप पहले भी लगे हैं. क्रोले ने आरोपों से इनकार किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























