लंदन दौरे पर पहुंचे ट्रंप मेयर सादिक खान पर फायर: स्टेट डिनर में शामिल होने से पहले दी हिदायत, कहा- 'उसे मत बुलाना...'
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि लंदन मेयर सादिक खान स्टेट डिनर में शामिल न हों. ट्रंप और खान के बीच पुरानी कड़वाहट और विवाद अब फिर से सुर्खियों में हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और लंदन के मेयर सादिक खान के बीच पुरानी मनमुटाव की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. दोनों ने एक-दूसरे पर कई बार तीखे बयान दिए हैं. इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब ट्रंप की ब्रिटेन यात्रा के दौरान उन्होंने लंदन लौटते समय कहा कि वह नहीं चाहते कि मेयर सादिक खान विंडसर कैसल में राजा की तरफ से आयोजित स्टेट डिनर में शामिल हों. इससे पहले भी ट्रंप ने सादिक खान को सार्वजनिक तौर पर ‘घटिया इंसान’ कहकर निशाना बनाया था.
2019 में ट्रंप ने सादिक खान को कही थी ये बात
2019 में ट्रंप ने सादिक खान को 'पूरी तरह विफल व्यक्ति; कहा था, जबकि सादिक ने उन्हें उनके मज़हब और रंग के आधार पर निशाना साधने का आरोप लगाया था. ट्रंप ने लंदन के मेयर के शासन और इमिग्रेशन नीतियों पर भी अपने पुराने हमलों को दोहराया और उन्हें ‘डिजास्टर’ बताया.
ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि लंदन के मेयर खान दुनिया के सबसे खराब मेयरों में से एक हैं. लंदन में अपराध बढ़ गया है. मैंने कहा था कि वह वहां न रहें; वह वहां रहना चाहते थे, लेकिन मैं उन्हें वहां नहीं चाहता था.” जवाब में सादिक के करीबी सूत्र ने कहा कि ट्रंप की राजनीति डर और बंटवारे की है. उन्होंने लंदन को एक वैश्विक सफलता की कहानी बताते हुए कहा कि यह शहर अमेरिकी शहरों की तुलना में खुला, गतिशील और सुरक्षित है.
2015 से शुरू हुआ था विवाद
राष्ट्रपति ट्रंप और सादिक खान के बीच विवाद 2015 से शुरू हुआ, जब मेयर खान ने ट्रंप के मुसलमानों पर अमेरिका आने की पाबंदी के सुझाव की निंदा की. इसके बाद ट्रंप ने 2016 में सादिक को IQ टेस्ट की चुनौती दी. 2017 में लंदन ब्रिज आतंकी हमले के दौरान मेयर के तरीके पर ट्रंप ने हमला किया. 2019 में ट्रंप की पहली ब्रिटेन यात्रा के दौरान, सादिक खान ने उनके विरोध में ‘ट्रंप बेबी’ ब्लिंप उड़ाने की योजना को अनुमति दी.
इसी साल जुलाई में, ट्रंप ने स्कॉटलैंड में ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में सादिक खान पर हमला करते हुए उन्हें “घटिया इंसान” कहा. ब्रिटेन की दूसरी राजकीय यात्रा के दौरान हजारों प्रदर्शनकारी संसद स्क्वायर में विरोध प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए, जबकि राजकीय भोज से पहले विंडसर कैसल पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















