नेतन्याहू और मुस्लिम देशों की तारीफ, इजरायल से किया ये बड़ा वादा, मिडिल ईस्ट को लेकर क्या संदेश देता चाहते हैं ट्रंप?
Gaza Peace Summit 2025: इजरायली सांसदों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है यह बताते हुए कि बंधक वापस आ गए हैं. उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनियों के लिए एक डरावना सपना खत्म हो गया.

इजरायली संसद को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा शांति समझौते को मध्य पूर्व का ऐतिहासिक उदय करार दिया. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की तारीफ करते हुए ट्रंप ने कहा कि यह एक नए मध्य पूर्व की ऐतिहासिक सुबह है. उन्होंने कहा, "नेतन्याहू से निपटना आसान नहीं है यही बात उन्हें महान बनाती है. यही बात उन्हें अच्छा बनाती है. आपने बहुत बढ़िया काम किया."
डरावना सपना खत्म हुआ: ट्रंप
ट्रंप ने कहा, "अब से आने वाली पीढ़ियां इसे ऐसे क्षण के रूप में याद रखेंगी जब सब कुछ बदलना शुरू हो गया और बहुत अधिक बदलाव बेहतरी के लिए हुआ. यह सिर्फ एक युद्ध का अंत नहीं है, बल्कि यह इजरायल और उसके सभी देशों के लिए एक महान सद्भाव और स्थायी सद्भाव की शुरुआत है, जो जल्द ही एक सचमुच शानदार क्षेत्र बन जाएगा."
डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली सांसदों से कहा, "यह कहते हुए बहुत अच्छा लग रहा है कि बंधक वापस आ गए हैं. यह इजरायल और मध्य पूर्व के लिए बहुत ही ऐतिहासिक समय है. अब न सिर्फ इजरायल के लिए बल्कि फिलिस्तीनियों और कई अन्य लोगों के लिए भी डरावना सपना समाप्त हो गया." उन्होंने कहा कि गाजा समझौता समय पर हुआ है, क्योंकि इजरायल के सैन्य अभियान बुरे और उग्र होते जा रहे हैं.
'अमेरिकी हथियारों से इजरायल बना शक्तिशाली'
उन्होंने कहा, "अमेरिका ने इजरायल को बहुत सारे हथियार उपलब्ध कराए हैं. आपने उनका अच्छा इस्तेमाल किया. हमने इतने हथियार उपलब्ध कराए कि इजरायल मजबूत और शक्तिशाली बना गया, जिससे अंततः शांति स्थापित हुई. यही शांति का कारण बना."
डोनाल्ड ट्रंप ने मंत्री मार्को रूबियो की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें इतिहास में सबसे महान विदेश मंत्री के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ की भी तारीफ की और उन्हें युवा नेता बताया.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ईरान के साथ भी शांति समझौता करना बहुत अच्छा होगा. इजरायल की संसद में ट्रंप ने कहा, "मुझे लगता है कि वे (ईरान) ऐसा करना चाहते हैं, मुझे लगता है कि वे थक चुके हैं... वे जीवित रहना चाहते हैं. आखिरकार वे उन पहाड़ों में फिर से गड्ढे खोदना शुरू करना चाहते हैं जो अभी-अभी उड़ाए गए हैं."
इजरायल की सुरक्षा को अब कोई खतरा नहीं: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ किया कि इजरायल की सुरक्षा को अब कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा, "गाजा शांति समझौते के तहत इस क्षेत्र से तुरंत सशस्त्र बलों को हटाया जाएगा. हमास के सभी हथियार लिया जाएगा और इजरायल की सुरक्षा को किसी भी तरह से कोई खतरा नहीं होगा."
उन्होंने कहा, "अब समय आ गया है कि युद्ध के मैदान में आतंकवादियों के खिलाफ मिली इन जीतों को पूरे मध्य पूर्व के लिए शांति और समृद्धि के अंतिम पुरस्कार में बदला जाए. फिलिस्तीनियों के लिए इससे अच्छा विकल्प नहीं हो सकता है. यह उनके लिए आतंक और हिंसा के रास्ते से हमेशा के लिए मुड़ने का मौका है."
ट्रंप ने मुस्लिम देशों को दिया धन्यवाद
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने गाजा के पुनर्निर्माण में मदद के लिए प्रतिबद्ध देशों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, "मैं अरब और मुस्लिम देशों को गाजा के सुरक्षित पुनर्निर्माण के लिए उनकी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. इसके अलावा कई अरब देशों, बहुत धनी देशों ने भी आगे आकर कहा कि हम गाजा के पुनर्निर्माण के लिए भारी मात्रा में धन लगाएंगे. मुझे लगता है कि ऐसा ही होगा."
'इजरायल पर हुए हमले को नहीं भूलेगा अमेरिका'
डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली संसद में बोलते हुए गाजा सीजफायर को आठवां युद्ध बताया, जिसके हल होने का उन्होंने दावा किया है. उन्होंने कई लंबे समय से चले आ रहे युद्धों को समाप्त करने के अपने पिछले दावों को दोहराया. 7 अक्तूबर 2023 की भयावहता को याद किया और उन्होंने कहा कि अमेरिका इजरायल पर हुए हमले को कभी नहीं भूलेगा. उन्होंने कसम खाई कि ऐसा फिर कभी नहीं होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























