USA में एंट्री हुई मुश्किल! ट्रंप के एक आदेश ने बढ़ाई भारतीयों की चिंता, एयरपोर्ट से वापस भेजे गए कपल
USA News: अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इमिग्रेशन नियमों में सख्ती कर दी है. इस वजह से भारतीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है.

USA News: सत्ता में आते ही डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरे देशों से अमेरिका में आने वाले लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है. उन्होंने देश में प्रवासियों की संख्या को सीमित करने के लिए कई कड़े आदेश दिए हैं. उन्होंने जन्मजात नागरिकता के अधिकार को समाप्त करने का भी आदेश भी दिया है.
उनके इस आदेश के बाद अमेरिका में रहने वाले या अमेरिका जाने की इच्छा रहने वाले भारतीयों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हाल में ही न्यू जर्सी के नेवार्क एयरपोर्ट पर हुई घटना ने इस चिंता को और ज्यादा बढ़ा दिया है.
जानें क्या है पूरा मामला
Mint की रिपोर्ट के अनुसार, दरअसल, बी-1/बी-2 विजिटर वीजा पर अपने बच्चों से मिलने आए एक भारतीय जोड़े को वापसी टिकट न दिखाने की वजह से अमेरिका में एंट्री करने से रोक दिया गया. इसके बाद उन्हें एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया गया. इस मामले को लेकर अमेरिकी अधिकारियों ने कहा, "अमेरिका के 2025 के इमिग्रेशन नियमों के अनुसार, विजिटर वीजा पर आए लोगों के पास वापसी का टिकट होना जरूरी है.
भारत सरकार ने दी सलाह
इमिग्रेशन नियमों में हुए बदलाव के बाद भारत सरकार ने यात्रियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा है. सरकार ने यात्रियों को सलाह देते हुए कहा कि वो अपनी यात्रा के दौरान सभी डाक्यूमेंट्स जैसे वापसी का टिकट और ट्रैवल प्लान का सबूत जरूर ले ले. इसके अलावा सरकार ने यात्रियों को नए इमिग्रेशन नियमों के बारे में जानने के लिए आधिकारिक सरकारी वेबसाइट और ट्रैवल एजेंटों से परामर्श लेने को कहा है.
एच-1बी वीजा प्रोग्राम में हो सकते हैं बदलाव
डोनाल्ड ट्रंप ने एच-1बी वीजा प्रोग्राम में भी बदलाव के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस वीजा से वही लोग आने चाहिये, जो अपने काम में कुशल हैं. ट्रंप ने जन्म से मिलने वाली नागरिकता को भी खत्म करने का आदेश दिया हैं. जिस वजह से हजारों भारतीय के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















