Corona UPDATES: चीन में अबतक 2200 से ज्यादा की मौत, 30 दिनों से बंद है वुहान शहर
वुहान शहर की स्थिति गंभीर बनी हुई है. संबंधित कदम उठाने के साथ महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के प्रभाव दिखाई देने लगे हैं.अब तक भारतीय विमान 647 भारतीयों और मालदीव के सात नागरिकों को वुहान से निकालकर ला चुके हैं.

बीजिंग: चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2200 के पार पहुंच गई है. अबतक 2247 लोगों की मौत हो चुकी है. वायरस से मौत के 200 नए मामले सामने आए हैं और 75000 से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. इस बीच भारत करीब 100 भारतीयों को चीन से निकालने के लिए अपनी तीसरी उड़ान भेजने वाला है. अब तक भारतीय विमान 647 भारतीयों और मालदीव के सात नागरिकों को वुहान से निकालकर ला चुके हैं. ये वायरस चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ था. ये शहर पिछले 30 दिनों से बंद है.
वुहान शहर की स्थिति गंभीर बनी हुई है. संबंधित कदम उठाने के साथ महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के प्रभाव दिखाई देने लगे हैं. हूपेई प्रांत के अलावा चीन की मुख्यभूमि में दर्ज नोवेल कोरोना वायरस निमोनिया के नए मामलों की संख्या में लगातार 16 दिनों तक कमी आ रही है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार चीन की निर्णायक और प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण उपायों से नोवेल कोरोना वायरस निमोनिया एक वैश्विक महामारी के रूप में विकसित नहीं हुआ.
वास्तव में वुहान शहर को बन्द करने का लक्ष्य महामारी को फैलने से रोकना है, जहां पर जीवन रक्षक रास्ते हमेशा खुले रहते हैं. 17 फरवरी तक चीन के 32 हजार चिकित्सा कर्मचारियों ने हूपेई प्रांत को सहायता पहुंचाई, जिनमें से 11 हजार क्रिटिकल केयर प्रोफेशनल के चिकित्सा कर्मचारी हैं. यह संख्या पूरे देश में क्रिटिकल केयर प्रोफेशनल के चिकित्सा कर्मचारियों का 10 प्रतिशत भाग है.
वहीं, कोरोना वायरस के प्रकोप से चीन की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को लेकर बढ़ती वैश्विक चिंताओं के बीच राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने गुरूवार को अपने मित्रदेश पाकिस्तान को आश्वासन दिया कि इस महामारी से चीन का दीर्घकालिक विकास प्रभावित नहीं होने वाला. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के राष्ट्रपति शी के लिए आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को आश्वासन देना असमान्य बात है जहां पाकिस्तान चीन के आर्थिक सहयोग के भरोसे है तो चीन खुद भी एक महीने से अधिक समय से संकट से जूझ रहा है.
Source: IOCL





















