ट्रंप के तेवर देख बुझ गई ड्रैगन की आग! चीनी प्रधानमंत्री बोले- टकराव नहीं बातचीत का विकल्प सही
Li Keqiang Meets Steve Daines: स्टीव डेन्स, ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से बीजिंग का दौरा करने वाले कांग्रेस के पहले सदस्य हैं. ली के साथ बैठक के दौरान उनके साथ कई अमेरिकी व्यवसायी लीडर शामिल हुए.

Li Keqiang Meets Steve Daines: चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग की रविवार (23 मार्च, 2025) को अमेरिकी सीनेटर स्टीव डेन्स के साथ मुलाकात हुई. बैठक के दौरान ली कियांग ने कहा कि बीजिंग और वाशिंगटन को टकराव के बजाय बातचीत का विकल्प चुनना चाहिए, क्योंकि दोनों देश व्यापार शुल्क और अवैध फेंटेनाइल व्यापार से निपटने के प्रयासों को लेकर टकराव में उलझे हुए हैं.
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टीव डेन्स जनवरी में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से बीजिंग का दौरा करने वाले कांग्रेस के पहले सदस्य हैं. ली के साथ बैठक के दौरान उनके साथ कई अमेरिकी व्यवसायी लीडर शामिल हुए, जिनमें फेडएक्स कॉर्प के सीईओ राज सुब्रमण्यम, बोइंग कंपनी के सीनियर उपाध्यक्ष ब्रैंडन नेल्सन, क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो अमोन और फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बोरला शामिल थे.
ट्रंप के साथ कॉल पर हुई बातचीत में क्या बोले थे जिनपिंग?
ली कियांग ने कहा कि देशों के बीच संबंध एक महत्वपूर्ण मोड़ पर आ गए हैं और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जनवरी में ट्रंप के साथ एक कॉल के दौरान कहा था कि दोनों देश भागीदार और मित्र बन सकते हैं, जो एक-दूसरे की सफलता में योगदान दे सकते हैं. उन्होंने कहा, "इतिहास हमें बताता है कि चीन और अमेरिका दोनों को सहयोग से लाभ होगा और टकराव से नुकसान. हमारे दोनों पक्षों को टकराव के बजाय संवाद, शून्य-योग प्रतिस्पर्धा के बजाय विन-विन सहयोग को चुनने की आवश्यकता है."
‘ट्रंप के पहले शासनकाल के दौरान टैरिफ बड़ा मुद्दा था’
ली कियांग ने कहा कि चीन को उम्मीद है कि अमेरिका चीन-अमेरिका संबंधों के स्थिर और विकास को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेगा. ट्रंप के पहले शासन काल के दौरान, जब टैरिफ भी एक बड़ा मुद्दा था तब डेन्स ने मीडियेटर के रूप में काम किया था. चीन की यात्रा से पहले डेन्स कार्यालय ने कहा कि वह व्हाइट हाउस के साथ निकटता से समन्वय कर रहे हैं और राष्ट्रपति ट्रंप के अमेरिका फर्स्ट एजेंडे को आगे बढ़ाएंगे."
यह भी पढ़ें- युद्ध में गंवाए हाथ-पैर-आंख, शरीर पर थे तलवार और भालों के 80 घाव; जानें कौन थे राणा सांगा
टॉप हेडलाइंस

