Russia Ukraine War: युद्ध के चलते वीरान हुए कीव के इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे पक्षी, यहां तैनात सैनिक उन्हें खिला रहे हैं खाना
Russia Ukraine War: बेहद सख्त पहरे में इस स्कवेयर के हर कोने पर नज़र रखी जा रही है. यहां अब लोग नहीं आते मगर पंछी ज़रूर आते हैं. इसी आस में कि खाली शहर में शायद यहां दाना-पानी मिल सके.

Russia Ukraine War: कीव का इंडिपेंडेंस स्कवेयर रूस और यूक्रेन के बीच आठ साल से चल रहे तनाव का केंद्र है. रूस की सैनिक कार्रवाई के बीच कीव का सबसे अहम केंद्र यह मैदान ही है. लिहाज़ा यहां की सुरक्षा सबसे अहम है. बेहद सख्त पहरे में इस स्कवेयर के हर कोने पर नज़र रखी जा रही है.
इस चौक पर अब लोग नहीं आते क्योंकि कीव अब वीरान हो चुका है. मगर पंछी ज़रूर आते हैं. इसी आस में कि खाली शहर में शायद यहां दाना-पानी मिल सके. उनकी आस खाली भी नहीं जाती क्योंकि क्लाश्निकोव बंदूकें लिए तैनात सैनिक ही इन पंछियों के लिए भी खाने की व्यवस्था कर रहे हैं. ये सैनिक अपने खाने के लिए सप्लाई हो रही ब्रेड में से इन पक्षियों के लिए भी भोजन का इंतजाम कर देते हैं. हो सकता है दाना पानी खाकर शांति का प्रतीक कहलाने वाले यह पँछी अमन का सन्देश ले आएं.
इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया और रूसी सैनिकों के परिजनों ने भावुक अपील की. जेलेंस्की ने सैनिकों की माताओं से अपने बेटों को यूक्रेन युद्ध में न भेजने की अपील की.
जेलेंस्की ने कहा, “मैं एक बार फिर रूसी माताओं, विशेष रूप से सैनिकों की माताओं से यह कहना चाहता हूं कि अपने बच्चों को किसी अन्य देश में युद्ध के लिए न भेजें. पता करें कि आपका बेटा कहां है. अगर आपको जरा भी संदेह है कि आपके बेटे को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के लिए भेजा जा सकता है, तो तुरंत कार्रवाई करें, ताकि वह मारा या पकड़ा न जाए.”
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, “यूक्रेन इस भयानक युद्ध कभी नहीं चाहता था और यूक्रेन यह नहीं चाहता. लेकिन वह जितना जरूरी होगा उतना बचाव जरूर करेगा."
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL























