Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अजरबैजान का जागा पाकिस्तान प्रेम, कहा- PAK के खिलाफ कार्रवाई निंदनीय
Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद अजरबैजान की प्रतिक्रिया आयी है. उसने पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति जताते हुए भारत के ऑपरेशन की निंदा की है.

Operation Sindoor: भारत ने मंगलवार और बुधवार की रात आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला करके तबाह कर दिया. इस पर अजरबैजान का रिएक्शन आया है. उसका पाकिस्तान के प्रति प्रेम झलका है. अजरबैजान ने भारत की जवाबी कार्रवाई की निंद की है और पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति जताई है.
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद अजरबैजान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है. उसने कहा, ''अजरबैजान, भारत और इस्लामिक गणराज्य पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर चिंता व्यक्त करता है. पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य हमलों की निंदा करते हैं, जिनमें कई नागरिक मारे गए और घायल हुए. हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. दोनों पक्षों को संयम बरतना चाहिए और संघर्ष को कूटनीतिक तरीके से हल करना चाहिए.''
सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुई प्रेस ब्रीफिंग
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना की ओर से प्रेस ब्रीफिंग दी गई. इसमें विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह शामिल हुई. ब्रीफिंग में बताया गया कि सेना ने आतंकवाद के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है. पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया है. इस दौरान किसी भी निर्दोष नागरिक को निशाना नहीं बनाया गया.
भारत के एक्शन के बाद दहशत में पाकिस्तान
पाकिस्तान भारत के एक्शन के बाद दहशत में है. पाकिस्तान रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अगर भारत अब और हमले नहीं करता है तो पाकिस्तान इसको लेकर एक्शन नहीं लेगा. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी आर्मी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से खुली छूट मांगी है. पाक आर्मी भारत की कार्रवाई का जवाब देना चाहती है.
#OperationSindoor | The Republic of Azerbaijan expresses its concern over the further escalation of tension between the Republic of India and the Islamic Republic of Pakistan. We condemn military attacks against the Islamic Republic of Pakistan that killed and injured several… pic.twitter.com/rLU6RpWMGK
— ANI (@ANI) May 7, 2025
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























