इटली में महल के नीचे मिली 600 साल पुरानी ऐसी चीज, साइंटिस्ट भी हैरान; लियोनार्डो दा विंची से जुड़ी है कहानी
Underground Castle in Italy: वैज्ञानिकों की एक टीम ने इटली के महल के नीचे एक छिपी हुई संरचना का पता लगाया है. इसके बारे में उन्होंने कहा कि यह संरचना लियोनार्डो दा विंची की बनाए स्केच पर आधारित है.

Leonardo da Vinci Italian Castle: वैज्ञानिकों की एक टीम ने इटली के महल के नीचे एक छिपी हुई संरचना के बारे में पता लगाया है. इसके बारे में वैज्ञानिकों का मानना है कि यह एक अंडरग्राउंड रास्ता हो सकता है, जिसकी संरचना 1495 में लियोनार्डो दा विंची की बनाए स्केच पर आधारित है. कहा जाता है कि इटली के पेंटर, साइटिंस्ट और आर्किटेक्ट ने इन सुरंगों का स्केच बनाया था, जिससे महल की सुरक्षा के खतरे में आने की स्थिति में सैनिकों के जल्दी और सुरक्षित रूप से निकाला जा सके.
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, पोलिटेक्निको दि मिलानो या पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी ऑफ मिलान ने ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार और लेजर स्कैनिंग का इस्तेमाल करके 15वीं शताब्दी के स्फोर्जा महल की अंडरग्राउंड संरचना को डिजिटल बनाने के लिए साल 2021 से 2023 तक कई नॉन-डिस्ट्रक्टिव सर्वे किए गए.
सर्वे में शामिल रिचर्स फेलो ने क्या कहा?
रिसर्च फेलो फ्रांसेस्का बायोला के डोक्टरल थीसिस के तहत स्फोर्जा महल में सर्वे को शुरू किया गया था. इसके बारे में फ्रांसेस्का बायोला ने CNN से कहा, “हमारी खोज हमें फिर से इस बात को याद दिलाती है कि हमारे शहरों में कितने गहरे इतिहास छिपे हुए हैं. जिसे तथ्यों की जानकारी के साथ इतिहास और आर्किटेक्चर की गहरी समझ होने पर ही हम अपनी सांस्कृतिक और आर्किटेकचरल हेरिटेज का संरक्षण कर सकते हैं.”
मिलिट्री आर्किटेक्ट बने थे लियोनार्डो दा विंची
उल्लेखनीय है कि इटालियन पॉलिमैथ लियोनार्डो दा विंची ने 1400 के दशक के अंत के दौरान ड्यूक के लुडोविका स्फोर्जा के कोर्ट में एक सदस्य के रूप में काफी समय बिताया था. इस दौरान ड्यूक ने दा विंची को एक पेंटिंग बनाने के लिए कमिशन किया था और इस दौरान दा विंची ने ऐसे डिफेंसिव स्ट्रक्चरों की पेंटिंग की, जो स्फोर्जा महल के लेआउट से काफी मिलते-जुलते हैं.
लियोनार्डो दा विंची के मामले के विशेषज्ञ ने क्या कहा?
लियोनार्डो दा विंची के मामले की विशेषज्ञ डॉ. फ्रांसेस्का फियोरानी ने CNN से कहा, “ये काफी महत्वपूर्ण है कि इतिहास को जितना हो सके उतनी सटीक तरीके से पुनर्निर्माण करना चाहिए. लियोनार्डो के मामले में हमें पता है कि उनके सभी पेंटिंग विशेषकर आर्किटेक्चरल पेंटिंग काल्पनिक रूप से बनाए हुए हैं. न कि वह किसी वास्तविक संरचना के निर्माण के लिए. वह कागजों पर सिर्फ एक पेंटिंग के रूप में मौजूद थी.”
यह भी पढ़ेंः हांगकांग के वैक्सीन से 3 महीने में मरीजों को मिल रहा कैंसर से छूटकारा, भारत में क्या है स्थिति?
Source: IOCL























