एक्सप्लोरर
ह्यूमन राइट्स संगठन का दावा, सीरिया के इदलिब में हवाई हमले में 18 की मौत

Symbolic Image
बेरूत: निगरानी समूह ‘‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’’ ने कहा कि सीरिया के उत्तरपश्चिमी प्रांत इदलिब में आज एक हवाई हमले में पांच बच्चों सहित 18 नागरिक मारे गए.
समूह ने पूर्व में उरूम अल जोज पर किए गए हवाई हमले में 15 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी थी लेकिन अब उसे बढ़ाते हुए कहा कि गंभीर रूप से घायल तीन और लोगों की मौत हो गयी.
उसने बताया कि समझा जा रहा है कि हमला रूसी लड़ाकू विमानों ने किया जो सीरियाई सरकार को समर्थन देते हुए काम कर रहे हैं.
इदलिब प्रांत पर विद्रोही गठबंधन का नियंत्रण है जिसमें अलकायदा से पूर्व में सम्बद्ध एक समूह शामिल है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























