SP में जारी विवाद पर अखिलेश ने कहा, 'कड़ा मगर जरुरी फैसला लिया'

लखनऊ: समाजवादी पार्टी में चल रहे वर्चस्व की जंग पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. अखिलेश ने कहा कि एसपी में चल रहे विवाद पर उन्होंने कड़ा मगर जरुरी फैसला लिया है.
Sometimes to protect the ones you love you must make the right decision. What I did today was a tough decision but one that I had to take. pic.twitter.com/M5xZYEZhii
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 1, 2017
समाजवादी पार्टी में मचे घमासान पर सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि ''जिसको आप चाहते हो, कभी-कभी उसे बचाने के लिए आपको सही फैसले लेने पड़ते हैं. मैंने जो आज किया जो कड़ा फैसला जरुर था लेकिन ये फैसला लेना जरुरी था.''

अखिलेश ने नरेश उत्तम को बनाया समाजवादी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को नरेश उत्तम पटेल को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया. फतेहपुर जनपद के रहने वाले नरेश उत्तम पार्टी के विधान परिषद सदस्य हैं. उत्तम की छवि बिल्कुल साफ-सुथरी है. 30 साल के राजनीतिक करियर में उन पर एक भी मुकदमा दर्ज नहीं है.
नियुक्ति के करीब एक घंटे बाद ही अखिलेश समर्थकों ने एसपी कार्यालय में पहुंच की एसपी प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा कर लिया और शिवपाल की नेमप्लेट हटा दी. उस कुर्सी पर नरेश उत्तम को बैठाया गया. नरेश उत्तम ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का हाथ मजबूत करने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे.

मुलायम ने किरणमय नंदा और नरेश अग्रवाल को पार्टी से निकाला
समाजवादी पार्टी में पिता-पुत्र के बीच छिड़े घमासान के बीच जहां अखिलेश ने नरेश उत्तम को एसपी प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया, वहीं एसपी मुखिया मुलायम सिंह ने अखिलेश को करारा जवाब देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य नरेश अग्रवाल व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा को पार्टी से निष्कासित कर दिया. मुलायम ने दोनों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पार्टी से निकाल दिया.
रविवार को प्रोफेसर रामगोपाल यादव द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन की किरणमय नंदा ने अध्यक्षता की थी. वहीं नरेश अग्रवाल भी वहां जाकर अखिलेश यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के प्रस्ताव पर सहमति दी थी. उधर, शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को पार्टी प्रमुख मुलायम से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की और मिर्जापुर, आजमगढ़, देवरिया और कुशीनगर की एसपी जिला यूनिट को भंग कर दिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















