गोरखपुर: बारिश ने दी राहत तो आकाशीय बिजली ने निगल लीं तीन जिंदगियां
तीनों घटनाएं शाम 5 बजे के आसपास की बताई जा रही हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि गंभीर रूप से झुलसे युवक को इलाज के अस्पताल भेजा गया है.

गोरखपुरः मुख्यमंत्री के शहर में मंगलवार को भीषण उमस के बाद शाम 5 बजे हुई मूसलाधार बारिश से मौसम सुहाना हो गया. लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई. वहीं एक युवक बिजली की चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि गंभीर रूप से झुलसे युवक को इलाज के अस्पताल भेजा गया है.
कैम्पियरगंज क्षेत्र में तीन अलग-अलग गांव में मंगलवार की शाम 5 बजे आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो महिला व एक वृद्ध की मौत हो गयी. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक मृतका का पति गम्भीर रूप से झुलस गया. जिसका सीएचसी में इलाज चल रहा है. तीनों मृतकों को पुलिस पोस्टमार्टम भेज दिया. मंगलवार की शाम करीब 5 बजे तेज धूप के साथ अचानक आसमान में बिजली कड़कने लगी. जो जहां था चौक गया. इस दौरान भौराबारी गांव में धान की नर्सरी की सिंचाई कर रहे रामरक्षा (55 वर्ष) और पत्नी शारदा देवी (50 वर्ष) आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए.
हादसे में शारदा देवी की मौत हो गई. रामरक्षा को इलाज के लिए सीएचसी कैम्पियरगंज भेजा गया है. दूसरी घटना मुहम्मदपुर हगना गांव की है. यहां के रहने वाले राजाराम (60 वर्ष) घर से गांव के सीवान में भैंस चराने गए थे. इस दौरान वे जामुन के पेड़ के नीचे बैठे थे. उनकी भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं गोपालगंज उर्फ हरनामपुर निवासिनी आरती देवी (54 वर्ष) खेत में सब्जी लेने गयी थी. उनकी भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई.तीनों घटनाएं शाम 5 बजे के आसपास की बताई जा रही हैं. तीनों के परिवार में जब घटना की सूचना मिली, तो रोना-पीटना मच गया. परिजन भागकर घटनास्थल पर पहुंचे. गांव के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यूपी: उमस भरी गर्मी का दौर जारी, 30 जून के बाद मिल सकती है राहत
लखनऊ: भिखारियों को रोजगार नहीं, भीख मांगना ही है पसंद- जानिए- क्या हैं वजहें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























