एक्सप्लोरर
संभल कांड: पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से कर रही है फरार अपराधियों की तलाश
संभल में दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर तीन कैदी फरार हो गए थे. मुरादाबाद की जेल से पेशी पर चंदौसी अदालत लाये गये कुल 24 मुल्जिमों को वापस मुरादाबाद जेल ले जाया जा रहा था. उसी वक्त ये घटना हुई थी.

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में दो पुलिस वालों कि हत्या कर भागे तीन कैदियों में से एक को अमरोहा पुलिस ने मार गिराया है अब अमरोहा पुलिस आदमपुर थाना इलाके के घने जंगलों में बाकि के दो फरार अपराधियों कि तलाश ड्रोन कैमरे की मदद से कर रही है. 17 जुलाई को कमल, शकील और धर्मपाल नाम के तीन कैदी प्रिजनर वैन से दो पुलिस वालों कि हत्या कर के भाग गये थे जिन पर यूपी पुलिस ने ढाई ढाई लाख का ईनाम घोषित कर रखा है. इनमें से कमल मारा जा चुका है और बाकि के दो कि तलाश अब पुलिस ड्रोन कैमरों कि मदद से कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि बाकि के दो अपराधी भी इसी इलाके के जंगलो में कहीं छुपे हुए हैं. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने वाहन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर कमल, शकील और धर्मपाल को मुक्त करा लिया था. हालांकि आदमपुर पुलिसथाना अंतर्गत गावन-संभल मार्ग पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में कमल मारा गया. अमरोहा के पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की अगुआई में अपराधियों को पकड़ने के लिये तलाश अभियान जारी है. प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी में एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया. उन्होंने बताया कि कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुधवार को संभल में जेल के एक वाहन पर अज्ञात हमलावरों की गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी थी. बदमाशों ने हिरासत से तीन विचाराधीन कैदियों को भगाने में मदद की थी.
यूपी: प्रियंका ने उठाया सोनभद्र हत्याकांड का सियासी फायदा- उपेंद्र तिवारी
गोरखपुर: शादीशुदा राजेश बन गया सोनिया, चार बहनों के बीच में था इकलौता भाई
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























