एक्सप्लोरर
यूपी: राहुल गांधी के इस्तीफे पर बोलीं बहन प्रियंका- आपने जो किया, उसकी हिम्मत कम ही लोगों में होती है
बता दें कि राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश तो 25 मई को सीडब्ल्यूसी की बैठक में ही कर दी थी लेकिन महीने भर बाद बुधवार 3 जुलाई को उन्होंने सार्वजनिक रूप से इसका ऐलान कर दिया.

नई दिल्ली: राहुल गांधी के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है. लाख मान मनौव्वल के बाद राहुल अपने फैसले पर डटे रहे और अध्यक्ष पद छोड़ दिया जिस पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस की महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपनी बात रखी है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ''आपने जो किया, उसकी हिम्मत कम ही लोगों में होती है. आपके फैसले का गहरा सम्मान करती हूं. बता दें, राहुल गांधी ने बुधवार को चार पन्नों की चिट्ठी ट्विटर पर शेयर करके लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफा को सार्वजनिक किया था.
इससे पहले अशोक गहलोत सहित पार्टी के कई नेताओं ने उम्मीद जताई कि राहुल गांधी एक बार फिर कांग्रेस नेतृत्व संभालने पर विचार करेंगे. अहमद पटेल और आनंद शर्मा सहित अन्य नेताओं ने यह भी कहा है कि इस्तीफे के बाद भी गांधी उनके नेता बने रहेंगे. दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद से अध्यक्ष पद छोड़ने को लेकर बनी असमंजस की स्थिति का स्पष्ट करते हुए गांधी ने इस्तीफे की औपचारिक घोषणा कर दी और कहा कि पार्टी के ‘भविष्य के विकास’ के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है. इस्तीफे के बाद राहुल गांधी ने क्या कहा? इस्तीफे के बाद राहुल गांधी ने कहा, ''अध्यक्ष के तौर पर मैं 2019 की हार की जिम्मेदारी लेता हूं. जवाबदेही पार्टी के भविष्य के लिए जरूरी है. इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं. पार्टी को खड़ा करने के लिए कड़े फैसले की जरूरत है. कई और लोगों को हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. भारत में सत्ता से चिपके रहने की आदत है. सत्ता पाने की चाहत से आगे बढ़ना होगा. तभी विरोधियों को हरा पाएंगे.' बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस दफ्तर और उनके घर में सन्नाटे का माहौल है. इससे पहले उनका इस्तीफा टालने के लिए पार्टी कार्यकर्ता धरना दे रहे थे. इस्तीफा वापस लेने की मांग को लेकर राहुल के घर दो से ज्यादा बड़े प्रदर्शन हो चुके थे.Few have the courage that you do @rahulgandhi. Deepest respect for your decision. https://t.co/dh5JMSB63P
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 4, 2019
यूपी: राज्य के सभी संसदीय क्षेत्रों को मिलाकर 80 नए राजमार्ग बनाएगी सरकार- केशव प्रसाद मौर्य
यूपी: कांवड़ यात्रा की व्यवस्था के बारे में कुम्भ-2019 से सीख लें सभी अधिकारी- योगी आदित्यनाथ
यूपी: बलरामपुर पुलिस दे रही है आम आदमी को 'रोजगार का प्रस्ताव', करना होगा ये काम
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















