समाजवादी दंगल पर बोलीं मायावती, 'शिवपाल को किया गया अपमानित'

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को आज बीएसपी सुप्रीमो मायावती के रूप में नया ‘हमदर्द’ मिला, जो मानती हैं कि पुत्रमोह में एसपी के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल को अपमानित किया.
शिवपाल को किया गया अपमानित
मायावती ने कहा, ‘‘मुलायम सिंह यादव ने सोची समझी रणनीति के तहत अपने सगे भाई शिवपाल तक को भी बलि का बकरा बना दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘शिवपाल को अपमानित किया गया और एक ही सीट (जसवंतनगर) पर केन्द्रित कर दिया गया है.’’
दूसरे खेमे के उम्मीदवारों को हराने की पूरी कोशिश
मायावती ने कहा कि इस घटनाक्रम से अब शिवपाल और उनके खेमे के लोग विधानसभा चुनाव में अंदर अंदर अखिलेश के खेमे के लोगों को जरूर सबक सिखाएंगे. ‘‘ये रिपोर्ट पूरे उत्तर प्रदेश के हर क्षेत्र से मिल रही है. इससे ये स्वाभाविक ही है कि एसपी के ये दोनों खेमे इस चुनाव में अंदर अंदर एक दूसरे के खेमे के उम्मीदवारों को हराने की पूरी कोशिश करेंगे.’’
शिवपाल गुजारिश करेंगे तो विचार करेंगी मायावती
जब सवाल किया गया कि शिवपाल एसपी से अलग हुए तो क्या बीएसपी में शामिल किये जाएंगे, मायावती ने कहा कि जब शिवपाल गुजारिश करेंगे तो वह विचार करेंगी और इसकी जानकारी मीडिया को देंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















