यूपी: नोएडा के स्पाइस मॉल में लगी आग, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर
आग टॉप फ्लोर पर लगे एग्जॉस्ट फैन में लगी है और एयर हैंडलिंग यूनिट से धुंआ बाकी के फ्लोर पर भी फैल गया है. बता दें कि स्पाइस मॉल में टॉप के दो फ्लोर में मल्टी स्क्रींस मूवी थियटर हैं.

नोएडा: नोएडा के सेक्टर 21 स्पाइस मॉल में आग लग गई. दमकल की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. आग टॉप फ्लोर पर लगे एग्जॉस्ट फैन में लगी है और एयर हैंडलिंग यूनिट से धुंआ बाकी के फ्लोर पर भी फैल गया है. बता दें कि स्पाइस मॉल में टॉप के दो फ्लोर में मल्टी स्क्रींस मूवी थियटर हैं. उसके नीचे फ्लोर पर फूड कोर्ट जहां हमेशा लोगों की भीड़ रहती है.
Fire breaks out in Noida Sector 25A's Spice Mall. Firefighting operations underway pic.twitter.com/JkalMawfLj
— ANI UP (@ANINewsUP) August 26, 2019
फायर ब्रिगेड के अनुसार, आग चौथी मंजिल पर लगी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमें दोपहर लगभग 1.30 बजे आग लगने की खबर मिली. दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं और आग बुझाने का काम जारी है."
आग के वास्तविक कारण का पता फिलहाल नहीं चल पाया है. लोगों को मॉल से बाहर निकाला जा रहा है. दुकानदार भी अपने दुकानें छोड़कर मॉल से बाहर निकल गए हैं.
फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मॉल के हर फ्लोर पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं ताकि कोई अंदर रह ना जाए. आग लगने की वजह से पूरे मॉल में धुआं भर गया है. जिससे दम घुटने जैसी घटना भी हो सकती हैं.
यूपी: अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना, कहा- प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल
यूपी: देवरिया में युवक की हत्या के बाद लगा कर्फ्यू, डीजे बजाने को लेकर हुआ था बवाल
यूपी: यूपी में ट्रांसजेंडर्स के लिए बनेगा पहला शौचालय, 2 अक्टूबर से शुरू होगा काम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























