यूपी चुनाव- पहला चरण: जानें वो सभी बातें जिनका जानना आपके लिए है ज़रूरी

लखनऊ: आखिरकार जिसका इंतज़ार था वो दिन आ ही गया, आज से उत्तर प्रदेश में उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना शुरू हो जाएगा, पहले चरण के चुनाव में आज पश्चिमी यूपी के 15 ज़िलों की 73 सीटों पर चुनाव है.
LIVE यूपी चुनाव: पश्चिमी यूपी की 73 सीटों पर वोटिंग जारी, दो घंटों में 10 फीसदी वोटिंग
यह बातें आपके लिए जानना जरूरी-
- करीब 2 करोड़ साठ लाख वोटर कुल 839 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
- इन 73 सीटों पर 839 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 77 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.
- 73 सीटों के लिए 26,823 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
- सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की 826 कंपनियां तैनात की गई हैं.
- फिलहाल 73 में 24 पर एसपी, 24 पर बीएसपी, 11 पर बीजेपी, 5 पर कांग्रेस और 9 सीटों पर आरएलडी का कब्ज़ा है.
आज जिन 15 जिलों में चुनाव होने हैं वो हैं-
मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, कासगंज, एटा और फिरोजाबाद.
पश्चिमी यूपी बेहद संवेदनशील इलाका माना जाता है. जाट और मुस्लिम ही यहां प्रत्याशियों की किस्मत तय करते हैं. जानिए इन सीटों पर अहम मुद्दे कौन-कौन से हैं-
क्या हैं पश्चिमी यूपी के अहम मुद्दे ?
पश्चिम यूपी वो इलाका है जहां जाटों और मुसलमानों का बड़ा प्रभाव है, एक-एक उम्मीदवार की हार और जीत का फैसला इन्हीं के वोट पर होता है.
- मुजफ्फरनगर का दंगा
- कैराना पलायन
- कानून व्यवस्था
- गन्ना किसानों का बकाया
- और गन्ना का न्यूनतम समर्थन मूल्य यहां के अहम मुद्दे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























