अखिलेश का मायावती पर हमला, कहा- इस बार जनता उन्हें चने चबवा देगी

अंबेडकरनगर: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने जिन्दा रहते अपनी मूर्ति लगवा ली हो, उससे विकास की उम्मीद कौन करेगा. साथ ही कहा कि इस बार प्रदेश की जनता मायावती को सही मायने में चने चबवा देगी.
जिसने जिन्दा में मूर्ति लगवा ली हो, उनसे कौन उम्मीद करेगा: अखिलेश
अखिलेश ने एक चुनावी सभा में कहा, ‘‘सुना है, अब मायावती कह रही हैं कि हम विकास करेंगे. जब मौका मिला था तो जिन्दा में मूर्ति लगवा ली थी. जिसने जिन्दा में मूर्ति लगवा ली हो, उनसे कौन उम्मीद करेगा कि मौका मिलेगा तो वह विकास करेंगी.’’ उन्होंने कहा कि लखनउ में हमने मायावती का विकास देखा है. बड़े-बड़े पत्थरों के हाथी लगे हैं. वैसे के वैसे खड़े हैं. जो बैठे थे, बैठे हैं और जो खड़े थे, खड़े हैं.
मायावती बीजेपी से रक्षाबंधन मना लेती है, उनसे सावधान रहने की जरूरत: अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि कल प्रेस कांफ्रेस में पत्थर वाली पार्टी की नेता मायावती कह रही थीं कि अखिलेश को नहीं पता कि पत्थरों के हाथी चलते नहीं हैं. ‘‘आप ऐसे हाथी लगवा देतीं जो चल रहे होते तो हम कहते कि चल रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वैसे तो हमारी बुआ हैं. लेकिन बीजेपी से कब रक्षाबंधन मना लेती हैं, पता नहीं इसलिए उनसे सावधान रहने की जरूरत है.
इस बार जनता सही मायने में उन्हें चने चबवा देगी: अखिलेश
यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल मायावती कह रही हैं कि बच्चों को चने खिलाएंगे. तीन बार मुख्यमंत्री रहीं, एक बार भी नहीं खिलवाया. अब कहां से खिलवाएंगे. इस बार जनता सही मायने में उन्हें चने चबवा देगी.’’
Source: IOCL





















