एक्सप्लोरर
शपथ ग्रहण से पहले ही एक्शन में योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली: शपथ ग्रहण से पहले ही योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गये हैं. योगी आदित्यनाथ ने DGP और चीफ सेक्रेटरी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि अगर जीत के जश्न में कोई उपद्रव हुआ तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आपको बता दें कि कल दोपहर 2.15 बजे लखनऊ में शपथग्रहण है. यूपी के सीएम के शपथ समारोह में करीब 5000 मेहमान शामिल होंगे. वेंकैया नायडु ने कहा कि कल शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, एनडीए राज्य के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. लखनऊ में भारी राजनीतिक हलचल के बीच एनडीए के 325 विधायकों ने सर्वसम्मति से योगी को अपना विधायक दल का नेता और यूपी का नया मुख्यमंत्री चुना. यूपी में बीजेपी की बंपर जीत के सूत्रधारों में से एक केशव प्रसाद मौर्य को आज बीजेपी ने पुरस्कार दिया. उन्हें बीजेपी विधायक दल की बैठक में यूपी का उप मुख्यमंत्री चुना गया. देश के बाद अब यूपी में एक चायवाला उपमुख्यमंत्री बन गया. केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही दिनेश शर्मा को भी उपमुख्यमंत्री चुना गया. मेयर से सीधे उपमुख्यमंत्री पद की छलांग दिनेश शर्मा ने लगाई है. यहां पढ़ें: योगी कैबिनेट की पहली मीटिंग में हो सकते हैं ये बड़े फैसले! GRAPHICS : योगी आदित्यनाथ होंगे यूपी के अगले सीएम, जानें उनके बारे में... योगी आदित्यनाथ होंगे यूपी के अगले मुख्यमंत्री, दो डिप्टी सीएम बनेंगे
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL























