एक्सप्लोरर
मथुरा के बाद दादरी से भी दो बांग्लादेशी गिरफ्तार, नौ साल से रह रहे थे भारत में
मथुरा के बाद अब दादरी से भी दो बांग्लादेशी गिरफ्तार किए गए हैं. दादरी पुलिस ने किशोरी को अगवा कर उसके साथ बलात्कार करने के आरोपी दो बांग्लादेशी युवकों को गिरफ्तार किया है. ये लोग करीब नौ साल से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नोएडा: मथुरा के बाद अब दादरी से भी दो बांग्लादेशी गिरफ्तार किए गए हैं. दादरी पुलिस ने किशोरी को अगवा कर उसके साथ बलात्कार करने के आरोपी दो बांग्लादेशी युवकों को गिरफ्तार किया है. ये लोग करीब नौ साल से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल ने बताया कि 17 साल की एक किशोरी का 15 दिन पहले अपहरण हो गया था. इस मामले की जांच कर रही थाना दादरी पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक सूचना के आधार पर बाबू और राजू नामक युवकों को गिरफ्तार कर लिया. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण जेल से रिहा, कहा- बीजेपी को हराना ही लक्ष्य उन्होंने बताया कि इन लोगों से पूछताछ के बाद अगवा किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने किशोरी के साथ बलात्कार की बात स्वीकार की. उन्होंने बताया कि किशोरी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों आरोपी मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले हैं. ये लोग भारत में करीब नौ साल से अवैध रूप से रह रहे थे. प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही थी MBA की छात्रा, संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी चिटैडा गांव निवासी एक व्यक्ति के मकान में किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे. उन्होंने बताया कि दोनों बांग्लादेशियों से गुप्तचर एजेंसी तथा स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारी गहनता से पूछताछ कर रहे हैं. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इन दोनों आरोपियों का किसी आतंकवादी संगठन से संबंध तो नहीं है. जिस दोस्त के साथ घूमने निकली थी लड़की, उसी ने तीन साथियों संग मिल कर किया गैंगरेप साधू बन कर वृंदावन में रह रहे थे दो बांग्लादेशी, बनवा लिए थे पैन और आधार यूपी के डीजीपी और उनकी गाड़ी को नहीं पहचान सके नोएडा के दो पुलिसवाले नशे की हालत में जिंदा सांप को खा गया एक शख्स, अब वीडियो हो रहा है वायरल 14 साल से अटका था पुल बनाने का काम, अब मंदिर और मस्जिद हटने के बाद होगा शुरू
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स
Source: IOCL





















