UP Board Exams: योगी सरकार की बोर्ड परीक्षा में सख्ती, तीन दिन में तीन लाख बच्चों ने खड़े किए हाथ
परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिये सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे और ‘वॉयस रिकॉर्डर’ लगाये गये हैं. प्रदेश में कुल 1314 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील और 448 केन्द्रों को अति संवेदनशील माना गया है.

लखनऊ: बोर्ड परीक्षाओं में योगी सरकार की सख्ती बरकरार है. इसी का असर है कि परीक्षा शुरू हुए अभी सिर्फ तीन दिन हुए हैं और करीब तीन लाख से ज्यादा बच्चे परीक्षा छोड़ चुके हैं. यूपी में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. तीसरे दिन 12 फरवरी को दसवीं क्लास के दो लाख नौ हजार और बारहवीं क्लास के चौवन हजार तीन सौ छात्रों ने सख्ती के चलते हाथ खड़े कर दिए. तीसरे दिन दोनों ही कक्षाओं में हिन्दी का पेपर था, इससे पहले शुरुआती दो दिनों में करीब 49 हज़ार छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी.
उत्तर प्रदेश के छात्रों के सुखद भविष्य के लिए परीक्षा में शुचिता बनाये रखने तथा नकलविहीन परीक्षा सम्पादित कराने के उद्देश्य से आज नवयुग इण्टर कॉलेज,अग्रवाल इण्टर कॉलेज,गुरु नानक गर्ल्स इण्टर कॉलेज, लखनऊ के परीक्षा केंद्रों केऔचक निरीक्षणमें सुव्यवस्था मिली । pic.twitter.com/poRGeniRjc
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) February 7, 2019
यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक शुरुआती तीन दिनों में 54 छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया. सात छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. बता दें कि यूपी में सात फरवरी से दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई हैं.
यूपी में बोर्ड परीक्षाओं के लिये कुल 8354 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिये सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे और ‘वॉयस रिकॉर्डर’ लगाये गये हैं. प्रदेश में कुल 1314 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील और 448 केन्द्रों को अति संवेदनशील माना गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























