तेजस्वी ने रामविलास पासवान को दिया साथ आने का ऑफर, चिराग बोले- भ्रष्टाचार का दूसरा नाम है आरजेडी
तेजस्वी यादव ने आरएलएसपी के अध्यक्ष और नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को भी महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया था.

नई दिल्ली: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में रामविलास पासवान को महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया. रामविलास पासवान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि उनके साथ हम लोगों की कोई नाराजगी नहीं है. वे जब चाहें हम उनके साथ बातचीत करने को तैयार हैं. तेजस्वी यादव ने कहा था कि रामविलास पासवान ने कभी धोखा नहीं दिया.
हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ रही है एलजेपी: चिराग पासवान
अब इसपर रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने आरजेडी पर जोरदार पलटवार किया है. लोकसभा सांसद चिराग पासवान ने आरजेडी को भ्रष्टाचार का पर्याय बताया है. द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक चिराग पासवान ने कहा, ''एलजेपी हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ रही है. वहीं आरजेडी भ्रष्टाचार का दूसरा नाम है.'' इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एलजेपी एनडीए से अलग नहीं होगी. हालांकि कुछ ही दिनों पहले चिराग पासवान ने ये भी कहा था कि वे और तेजस्वी यादव दोनों युवा नेता हैं. अगर भविष्य में दोनों साथ काम करते हैं तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए.
उपेंद्र कुशवाहा को भी ऑफर दे चुके हैं तेजस्वी
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने आरएलएसपी के अध्यक्ष और नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को भी महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया था. तेजस्वी के इस ऑफर को खारिज करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि वे एनडीए में बने रहेंगे.
Source: IOCL






















