तेजस्वी यादव ने प्रियंका गांधी को दी बधाई, कहा- राहुल गांधी ने अच्छा फैसला लिया
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी नियुक्ति न सिर्फ युवाओं और कार्यकर्ताओं को उत्साहित करेगी बल्कि देश की पचास फीसदी महिलाओं को प्रोत्साहित करेगी.

नई दिल्ली: प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने की लंबे समय से चर्चा हो रही थी. अब आखिरकार कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को पार्टी का महासचिव नियुक्त किया है. अध्यक्ष के बाद सबसे ताकतवर पद महासचिव से उन्हें नवाजा गया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है. इसको लेकर अलग-अलग दल की लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रियंका गांधी को बधाई दी है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ''महासचिव बनाए नियुक्त किए जाने पर प्रियंका गांधी जी को बधाई. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से अच्छा फैसला. हमलोग पूरे दिल से राजनीति में उनकी एंट्री का स्वागत करते हैं. उनकी नियुक्ति न सिर्फ युवाओं और कार्यकर्ताओं को उत्साहित करेगी बल्कि देश की पचास फीसदी महिलाओं को प्रोत्साहित करेगी.''
Congratulations to Priyanka Gandhi Ji on her appointment as General Secretary.A good decision by CP @RahulGandhi Ji.We wholeheartedly welcome her entry in active politics. Her appointment will not only energise youth & cadre but motivate 50% female population of India in politics
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 23, 2019
वहीं जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने प्रियंका गांधी को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ''राजनीति में बहुप्रतीक्षित एंट्री अंतत: हो गई है. हालांकि लोग इसकी टाइमिंग, भूमिका और पद को लेकर बहस कर सकते हैं लेकिन मेरे लिए ये खबर है कि उन्होंने आखिरकार फैसला ले लिया है. प्रियंका गांधी को शुभकामनाएं और बधाई.''
प्रियंका गांधी के आने से कांग्रेस कार्यकर्ता खुश
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता काफी लंबे समय से प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीति में उतारने की मांग कर रहे थे. प्रियंका गांधी अभी तक सिर्फ रायबरेली में अपनी मां और अमेठी में अपने भाई के लिए प्रचार करती रही हैं. नई जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ा है. कांग्रेस के मुख्यालय में कांग्रेस समर्थकों ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि उनके आने से हमारी ताकत दोगुनी हुई है. हमें उनमें इंदिरा गांधी की छवि दिखती है.
यह भी देखें
(नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
Source: IOCL






















