एक्सप्लोरर
समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के बिना नहीं बन पाएगी देश में अगली सरकार: शिवपाल सिंह
समाजवादी पार्टी से अपनी राहें अलग करने वाले 'समाजवादी सेक्युलर मोर्चा' के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनका मोर्चा आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा.

बागपत: समाजवादी पार्टी से अपनी राहें अलग करने वाले 'समाजवादी सेक्युलर मोर्चा' के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनका मोर्चा आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा.
शिवपाल ने दरकवदा गांव में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनका नवगठित मोर्चा साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. उन्होंने दावा किया कि मोर्चे के सहयोग के बिना देश में अगली सरकार बनाना संभव नहीं होगा.
उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की अपनी योजना सम्बन्धी अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह सब विरोधियों की साजिश है.
एससी-एसटी कानून को लेकर केंद्र ने दबाव में किया निर्णय: ओमप्रकाश राजभर
ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी के लिए कहा- ड्राइवर नया है लेकिन इंजन पुराना
यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उपेक्षित और अपमानित होकर उन्होंने मोर्चा बनाया है. उनका प्रयास होगा कि ऐसे लोगों को जोड़ें, जिनका समाजवादी पार्टी में सम्मान नहीं हो रहा है. इसीलिए सेक्युलर मोर्चा बनाकर अपने लोगों को काम दिया है.
सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर बड़े जतन से समाजवादी पार्टी बनाई थी लेकिन लगातार हो रही उपेक्षा के चलते वरिष्ठ नेता अपमानित महसूस कर रहे हैं. जिन्हें हाशिये पर रख दिया गया था उन्हें जोड़कर सेक्युलर मोर्चा का गठन किया है.
मां की मौत के बाद नाबालिग बेटी के साथ डेढ़ साल तक बलात्कार करने वाला पिता गिरफ्तार
यूपी के शाहजहांपुर में बलात्कार पीड़िता ने किया आत्मदाह, तीन पुलिस अधिकारी निलंबित
बीजेपी से साठगांठ होने के आरोप को उन्होने सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि यह बात निराधार है और उनके सेक्युलर अभियान को बाधित करने के लिये किया जा रहा दुष्प्रचार है. मालूम हो कि शिवपाल ने हाल में ही समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के गठन की औपचारिक घोषणा की थी.
एसपी के खिलाफ फेसबुक पोस्ट लिखने वाले बीजेपी नेता को कोतवाली से छुड़ा ले गए समर्थक
विधानसभा में बोले बीजेपी विधायक- मेरी जान को खतरा है लेकिन नहीं मिल पा रही सुरक्षा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















