एक्सप्लोरर
अनूप चंद्र पांडे होंगे यूपी के नए मुख्य सचिव, इन्वेस्टर्स समिट में रहा था बड़ा रोल
पांडे पर इस वक्त कई महत्वपूर्ण विभागों का दायित्व है. वह फिलहाल औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास आयुक्त के साथ-साथ अपर मुख्य सचिव (वित्त) तथा ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सम्भाल रहे हैं.

लखनऊ: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनूप चंद्र पांडे उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि साल 1984 बैच के आईएएस अफसर पांडे मौजूदा मुख्य सचिव राजीव कुमार का स्थान लेंगे, जो 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. पांडे पर इस वक्त कई महत्वपूर्ण विभागों का दायित्व है. वह फिलहाल औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास आयुक्त के साथ-साथ अपर मुख्य सचिव (वित्त) तथा ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सम्भाल रहे हैं. उनसे अगले आदेशों तक इन दायित्वों को अतिरिक्त प्रभार के तौर पर निभाने को कहा गया है. तेजतर्रार अफसरों में शुमार किये जाने वाले पांडे ने फरवरी में लखनऊ में हुई ‘यूपी इन्वेस्टर्स समिट’ के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. हालांकि राजीव कुमार भी यूपी सरकार को अपनी सेवाएं किसी ना किसी रूप में देते रहेंगे. ये फैसला यूपी कैबिनेट की बैठक में किया गया. तय किया गया कि राजीव कुमार की सेवाएं किसी ना किसी रूप में ली जानी चाहिए. कैबिनेट की बैठक में सीएम ने राजीव कुमार की जम कर तारीफ की. माना जा रहा है कि इन्वेस्टर्स समिट में अनूप चंद्र पांडे ने जिस तरह काम किया था उससे सीएम योगी और बाकी मंत्री काफी इंप्रेस हुए थे.
1984 बैच के आईएएस अफसर अनूप चंद्र पांडे #यूपी के नये मुख्य सचिव होंगे @Anupchandra_IAS pic.twitter.com/sGnYJ0daT2
— Dr.Chandra Mohan (@DrC_Mohan) June 27, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























