राज बब्बर का बड़ा बयान, कहा- सपा, बसपा के साथ केंद्र में चला चुके हैं सरकार

नई दिल्ली/लखनऊ : उत्तर प्रदेश चुनावों के नतीजों को लेकर आए एग्जिट पोल पर अलग-अलग बयान आ रहे हैं. एक तरफ जहां अखिलेश ने बीएसपी तक से हाथ मिलाने के संकेत दे दिए हैं वहीं बीएसपी साफ कहा है कि वो गठबंधन के मूड में नहीं. इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के चुनावों में जीत के दावे के बाद यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने बड़ा सियासी बयान दे दिया है.
देखें वीडियो :
त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति से संबंधित सवाल पूछे जाने पर राज बब्बर ने कहा कि उनकी पार्टी ने केंद्र में 10 साल तक सरकार चलाई है जिसमें एसपी और बीएसपी दोनों शामिल थीं. हालांकि, एग्जिट पोल को लेकर उन्होंने विश्वसनीयता नहीं जाहिर की और बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि 11 मार्च को नतीजे देखने लायक होंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















