'पेटीएम' का डाटा चुराकर कंपनी से मांगे 20 करोड़ रुपये, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट का कहना है कि हम काफी परेशान थे लेकिन पुलिस ने अपनी सूझ-बूझ से इस पूरे मामले को जल्द ही सुलझा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

नई दिल्ली: नोएडा पुलिस ने एक महिला समेत पेटीएम कंपनी के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों कर्मचारियों पर आरोप है कि इन्होंने कंपनी का इंपॉर्टेंट डाटा चुराया और ये उसे लीक करने की धमकी भी दे रहे थे. इसके बदले इन्होंने पेटीएम के मालिक को धमकी देकर 20 करोड़ रुपये की डिमांड रखी थी.
पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट का कहना है कि इस धमकी भरे फोन से हम काफी परेशान थे लेकिन पुलिस ने अपनी सूझ-बूझ से इस पूरे मामले को जल्द ही सुलझा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के एक अधिकारी ने इस पूरे मामले को लेकर कहा "हमें शिकायत मिली थी कि इन तीनों कर्मचारियों ने कंपनी महत्वपूर्ण डाटा चुरा लिया है. ये लोग धमकी दे रहे थे कि अगर इन्हें इसके बदले 20 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो वो इसे लीक कर देंगे. हमने तीनों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है."
यह भी देखें:
y टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















