पटना में हुए जलजमाव को लेकर हुई कार्रवाई, कमिश्नर पद से हटाए गए आनंद किशोर
पटना में 27 सितंबर को बारिश शुरू हुई थी और यह तीन दिनों तक चली. इसके बाद पटना के कई इलाकों में पानी भर गया था. हालत ऐसी हो गई कि सड़कों पर नाव चलने लगे. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया.

पटना: बिहार की राजधानी पटना में भारी बारिश के चलते जल जमाव के मद्देनजर बिहार सरकार ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद और पटना के कमिश्नर आनंद किशोर को उनके पदों से हटा दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंगलवार की शाम जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार नगरीय अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक अमरेंद्र प्रसाद सिंह को भी दूसरे पद पर भेज दिया गया है. चैतन्य प्रसाद का ट्रांसफर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव के रूप में किया गया है. अधिसूचना में कहा गया है कि 1989 बैच के आईएएस अधिकारी के पास संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार बना रहेगा.
वहीं आनंद किशोर को नगर विकास विभाग में सचिव बनाया गया है. उनके पास पटना मेट्रो रेल निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी होगा. अधिसूचना के अनुसार 2002 बैच के आईएएस अधिकारी और वर्तमान में परिवहन सचिव संजय अग्रवाल को अगले आदेश तक पटना मंडलायुक्त पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वह पटना के जिलाधिकारी रह चुके हैं.
राजधानी में निकाय सुविधाओं को देखने वाले पटना नगर निगम और बिहार नगरीय अवसंरचना विकास निगम के कई मध्यम स्तर के अधिकारियों पर चाबुक चलाने के बाद सरकार की गाज सीनियर अधिकारियों पर गिरी है. पटना में 27 सितंबर से शुरू और तीन दिन तक चली भारी बारिश के चलते कई इलाकों के जलमग्न होने पर अपने काम में लापरवाही बरते जाने के आरोप में इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
शहर के राजेंद्र नगर, कंकड़ बाग और पाटलिपुत्र कॉलोनी जैसे पॉश इलाकों में भी एक सप्ताह से अधिक समय तक पानी भरा रहा था. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने नाव से लोगों को रेस्क्यू किया था. राज्य के डिप्टी सीएम सुशील मोदी को भी उनके घर से एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया था. राजेंद्र नगर स्थित उनका घर पानी में डूब गया था. जलजमाव को लेकर जेडीयू और बीजेपी के बीच जमकर बयानबाजी देखने को मिली.
बिहार नगरीय अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक अमरेंद्र प्रसाद सिंह को प्रशासक, बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम के रूप में पदस्थ किया गया है, जबकि मुख्यमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में काम कर रहे चंद्रशेखर सिंह बिहार नगरीय अवसंरचना विकास निगम में उनकी जगह लेंगे.
सरकार ने सोमवार को काम में लापरवाही के आरोप में अधिकारियों को निलंबित कर दिया था, उनका वेतन रोक दिया था और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए थे. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा था कि कार्रवाई सरकार के शीर्ष अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद की गई. नए ट्रांसफर के आदेश में कुछ अन्य आईएएस अधिकारियों के पदों में भी तब्दीली की गई है.
बिहार राज्य योजना बोर्ड के वर्तमान सलाहकार डॉ. दीपक प्रसाद को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग में प्रधान सचिव बनाया गया है.विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर बमहारा खान और भूगर्भ विभाग की प्रधान सचिव और आयुक्त होंगी. प्रदीप कुमार झा को अगले आदेश तक निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बनाया गया है. उनके पास जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार बरकरार रहेगा.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























