फ्लाईओवर हादसा: ‘ना-काम सरकार’अपने भ्रष्टाचार की जांच के लिए स्थायी आयोग बनाए- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि अब तो सरकार को अपने कामों की कमी और भ्रष्टाचार की जांच के लिए कोई स्थायी आयोग ही बना देना चाहिए. उन्होंने गिरे फ्लाईओवर की फोटो के साथ ट्वीट किया है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बन रहे नेशनल हाईवे का निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिर जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को अपने भ्रष्टाचार की जांच के लिए कोई स्थायी आयोग बनाना चाहिए.
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार में जो एकआध काम हो भी रहा है, तो उसकी ये दुर्दशा है.
अखिलेश ने कहा कि अब तो सरकार को अपने कामों की कमी और भ्रष्टाचार की जांच के लिए कोई स्थायी आयोग ही बना देना चाहिए. उन्होंने गिरे फ्लाईओवर की फोटो के साथ ट्वीट किया है.
बस्ती में बन रहे नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर गिरने से हताहत लोगों को सरकार तुरंत राहत पहुँचाए. इस ‘ना-काम सरकार’ में कोई काम नहीं हो रहा है और जो एकआध हो भी रहा है, तो उसकी ये दुर्दशा है. अब तो सरकार को अपने कामों की कमी व भ्रष्टाचार की जाँच के लिए कोई स्थायी आयोग ही बना देना चाहिए. pic.twitter.com/hX6fPQV2bD
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 11, 2018
एसपी प्रमुख ने अपने ट्वीट में कहा है, "बस्ती में बन रहे नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर गिरने से हताहत लोगों को सरकार तुरंत राहत पहुंचाए. इस 'ना-काम सरकार' में कोई काम नहीं हो रहा है और जो एकआध हो भी रहा है, तो उसकी ये दुर्दशा है. अब तो सरकार को अपने कामों की कमी और भ्रष्टाचार की जांच के लिए कोई स्थायी आयोग ही बना देना चाहिए."
इसके पहले अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती निरस्त होने पर भी बीजेपी पर निशाना साधा था. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, "उ.प्र. पुलिस भर्ती बोर्ड की लिखित परीक्षा का रद्द होना बीजेपी सरकार की नाकामी है. नई नौकरियां हैं नहीं और पुरानी चली गईं हैं. नई नौकरियां ही नए उपभोक्ताओं और मांग को जन्म देंगी. अपनी नकारात्मक चुनावी राजनीति में व्यस्त बीजेपी को न बेरोज़गारी दिख रही है, न चौपट होती अर्थव्यवस्था."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















