पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्थिति बेहद नाजुक, दिल्ली के लिए रवाना हुए नीतीश
नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे व्यक्तिगत रुप से हमेशा अटल जी का विशेष स्नेह और मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है. उनसे सार्वजनिक जीवन की बारिकियों को समझने का मौका मिला. वह मेरे लिए अभिभावक समान हैं. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

पटना: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नाजुक स्थिति की सूचना मिलने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दोपहर दिल्ली के लिए रवाना हो गए. वाजपेयी के नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार में मंत्री रहे नीतीश ने दिल्ली के लिए रवाना होने के पहले एक संदेश जारी किया. इसमें कहा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्वास्थ्य की स्थिति अत्यंत नाजुक होने की सूचना मिल रही है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो.
पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्वास्थ्य की स्थिति अत्यंत नाजुक होने की सूचना प्राप्त हो रही है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो। (1/2)#AtalBihariVajpayee
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 16, 2018
मुझे व्यक्तिगत रुप से हमेशा अटल जी का विशेष स्नेह एवं मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है तथा उनसे सार्वजनिक जीवन की बारीकियों को समझने का मौका मिला है । वे मेरे लिए अभिभावक समान है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। (2/2) #AtalBihariVajpayee
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 16, 2018
नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे व्यक्तिगत रुप से हमेशा अटल जी का विशेष स्नेह और मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है. उनसे सार्वजनिक जीवन की बारिकियों को समझने का मौका मिला. वह मेरे लिए अभिभावक समान हैं. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















