नरेंद्र मोदी सरकार सिर्फ उद्योगपतियों की चिंता कर रही है: राज बब्बर
बब्बर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश में मंहगाई चरम पर है और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सिर्फ उद्योगपतियों की चिंता कर रही है. दुनिया में जब कच्चे तेल के दाम घट रहे हैं तो यह सरकार देश की जनता की जेब पर बराबर महंगे तेल का बोझ डाल रही है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर आम जनता की परेशानियों से सरोकार ना रखते हुए केवल चुनाव जीतने पर ही ध्यान केंद्रित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पार्टी को देश के सवालों के जवाब देने ही पड़ेंगे.
बब्बर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश में मंहगाई चरम पर है और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सिर्फ उद्योगपतियों की चिंता कर रही है. दुनिया में जब कच्चे तेल के दाम घट रहे हैं तो यह सरकार देश की जनता की जेब पर बराबर मंहगे तेल का बोझ डाल रही है.
उन्होंने कहा कि यह बताइए बड़े दुर्भाग्य की बात है कि भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सिर्फ और सिर्फ चुनाव पर चर्चा हुई कि कैसे प्रबन्धन कर चुनाव जीता जाय. बैठक में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के चढ़ाते दामों पर कोई भी चर्चा न होना इस पार्टी की जनविरोधी मानसिकता को दर्शाता है. लोकतंत्र की दुहाई देने वाली भाजपा की कार्यकारिणी में जिस तरह यह तय हुआ कि 2019 का चुनाव वर्तमान अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में ही लड़ा जायेगा, उससे यह साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ चुनाव प्रबन्धन पर ही विश्वास है.
बब्बर ने कहा कि कांग्रेस भारत बन्द के माध्यम से बीजेपी की सरकार को यह बताना चाहती है कि सरकार को आम आदमी की चिंता भी करनी पड़ेगी, आखिर क्यों हमारी सरकार तेल के दाम बराबर बढ़ाती चली जा रही है इसका उसक जवाब देना पड़ेगा. मंहगे तेल, पेट्रोल और गैस के दामों से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है कांग्रेस द्वारा भारत बन्द के आवाहन को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























