नालंदा में बैंक मैनजर की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार
घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है. ग्रामीणों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है.

नई दिल्ली: बिहार के नालंदा जिले में बैंक मैनेजर की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 27 सितंबर को जयवर्धन नाम के बैंक मैनेजर को अपराधियों ने किडनैप कर लिया था. वे शेखपुरा के बिहार ग्रामीण बैंक से नालंदा लौट रहे थे. तभी रास्ते में उनका अपहरण कर लिया गया था. एसपी ने इस बात की पुष्टि की कि अपहरण के दिन ही हत्या की गई थी. हत्या के बाद अपराधियों ने शव को झारखंड के बरही तिलैया बांध में फेंक दिया. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Three arrested in connection with abduction and murder case of a bank manager today. The incident took place on September 27 & his body was found in Koderma dam. Body sent for postmortem. #Bihar pic.twitter.com/OwVoav1scM
— ANI (@ANI) October 3, 2018
घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है. ग्रामीणों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है. अपहरण के बाद केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बैंक मैनेजर के परिजनों से मुलाकात भी की थी. बता दें कि अपहरण के अगले ही दिन बदमाशों ने परिवार वालों को इसकी सूचना दी. पुलिस ने कारवाई करते हुए अपहरण के अगले दिन बैंककर्मी का बैग राजगीर थाना क्षेत्र के बेलौर गांव से बरामद किया. वहीं पर से एक खोखा भी पुलिस ने बरामद किया था. इसके बाद राजगीर थाना में मामला दर्ज किया गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























