मुंबई: बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को रोका तो पुलिस पर बरसाए पत्थर, 2 लोग हिरासत में लिए गए
इससे पहले धारावी में लॉकडाउन का पालन करा रही पुलिस पर भी हुआ था पथराव. मुंबई पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर अन्य अराजक तत्वों की तलाश कर रही है.

मुंबई: देशभर में कोरोना वायरस दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. वायरस की रोकथाम के लिए डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ तो लगा ही है साथ में पुलिस बल भी मुस्तैद है. पुलिस के सिपाही लॉकडाउन को प्रभावी बनाए रखने को लगातार मेहनत कर रहे हैं. पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वे घर पर ही रहें. वहीं गोवंडी इलाके में लॉकडाउन तोड़ रहे लोगों को जब पुलिस ने रोका तो उन्होंने पुलिस पर ही पथराव करना शुरू कर दिया. कुछ रोज पहले मुंबई के धारावी इलाके में भी पुलिस पर पथराव की घटना सामने आई थी.
पूरे देश के साथ मुंबई में भी लॉक डाउन लागू है. ऐसे में गोवंडी के शिवाजी नगर में कुछ लोग बेवजह सड़क पर घूम रहे थे. पुलिस ने जब इन लोगों को टोका तो यह पुलिस के संग धक्का-मुक्की करने लगे. इन लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया. उस दौरान पुलिस बल बेहद कम था. बाद में और पुलिसकर्मी पहुंचे तो अराजक तत्व फ़रार हो गए. उसके बाद पुलिस ने ऐसे लोगों को ढूंढ़ा. वहां से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
इस घटना के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही में लगी है. ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं. ग़ौरतलब है कि धारावी में भी ऐसी घटना देखने को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. धारावी से भी 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया था.
गौरतलब है कि राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार पहले ही साफ कर चुके हैं कि कोरोना महामारी से पुलिस कर्मचारी, डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी मोर्चा ले रहे हैं. जो भी इनके खिलाफ काम में बाधा पहुंचाएगा और क़ानून तोड़ेगा उसके ख़िलाफ़ कड़ी क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस लगातार ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















