नाबालिग ने लगाया वृद्ध पर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने कहा- शादी कर लो
मेरठ पुलिस इस समय सवालों के घेरे में है. आरोप है कि जब एक नाबालिग लड़की ने पुलिस से रेप की शिकायत की तो उन्होंने सलाह दी कि समझौता कर लो और शादी कर लो.

मेरठ: मेरठ पुलिस इस समय सवालों के घेरे में है. आरोप है कि जब एक नाबालिग लड़की ने पुलिस से रेप की शिकायत की तो उन्होंने सलाह दी कि समझौता कर लो और शादी कर लो. लड़की ने बताया कि मेरठ में एक बुजुर्ग शख्स ने पहले तो उसको नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिलाया और फिर उसके साथ रेप किया.
बताया जा रहा है कि मेरठ पुलिस अब रेप पीड़िता की मदद करने के बजाय उसकी शादी कराने की सलाह दे रही है. थाना पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है पर पीड़िता पर समझौते का दबाव बना रही है. थाना पुलिस नाबालिक पीड़िता की शादी कराने की परिजनों को सलाह भी दे रही है कि उसकी शादी कर दो.
पीड़िता ने बताया कि आरोपी व्यक्ति सेना के मेजर का पिता है. घटना के समय पीड़िता घर पर अकेली थी, पीड़िता की मां घर से बाहर दवाई लेने गयी थी. आरोपी शख्स पीड़िता को जबरन पहले मुरादाबाद ले गया जहां उसने रेप किया और उसके बाद लड़की को बुरी हालत में गाजियावाद छोड़ दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है. इसके बजाय पुलिस समझौते का दबाव बना रही है और नाबालिक लड़की को शादी कराने की सलाह दे रही है.
किशोरी का कहना है कि मैं नाबालिक हूं, मैं कैसे शादी कर लूं. एसपी सिटी श्रीप्रकाश द्विवेदी का कहना है की इस मामले में मामला दर्ज है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है और सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. द्विवेदी ने कहा कि अगर पुलिस ने लड़की पर समझौता करने का दबाव बनाया होगा तो उन पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
Source: IOCL






















