मेरठ: बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने पिता को उतारा मौत के घाट
ये मामला मेरठ के लिसाड़ी गांव का है जहां देर रात बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने एक पिता की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारे को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

मेरठ: मेरठ में लड़कियों के खिलाफ होने वाला अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर के लिसाड़ी गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां देर रात बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने पिता की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारे को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
इससे पहले एक छात्रा को घर में घुसकर जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया था. छेड़छाड़ का विरोध करने पर सरधना कस्बे में शुक्रवार सुबह मनचलों ने घर में घुसकर कक्षा दसवीं की छात्रा और उसके परिजनों पर हमला बोल दिया. उसके बाद उन्होंने एक खौफनाक घटना को अंजाम दे डाला. आरोपियों ने छात्रा पर केरोसिन उड़ेल दिया और फिर आग लगा दी. करीब 60 फीसदी झुलसी छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीड़ित लड़की और उसके परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हए अस्पताल की दीवार पर पोस्टर लगा दिए हैं. जिसमें पीएम मोदी और सीएम योगी सहित मेरठ प्रशासन से न्याय दिलाने की मांग की गई है. परिजनों ने आरोपी लड़कों पर ही आग लगने का मुकदमा दर्ज कराया है.
इस मामले में पुलिस ने दबिश देकर एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. छात्रा के दादा की तहरीर पर पुलिस ने राजवंश बागड़ी, देवेंद्र बागड़ी, रोहित सैनी, गजराज सैनी, अमन, दीपक के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है. इंस्पेक्टर सरधना दिलीप सिंह के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए तहरीर के आधार पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर ली है. वहीं, कई लोगों को हिरासत में लिया है. आरोपी युवकों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























