भारत Vs न्यूजीलैंड मैच देखने के दौरान शख्स को आया हार्ट अटैक, हुई मौत
बिहार के किशनगंज जिले में एक शख्स को भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच देखने के दौरान कथित रूप से हार्ट अटैक आया, इस वजह से उसकी मौत हो गई. डॉक्टर के मुताबिक जब उसके परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर आए थे तो वह सांस नहीं ले पा रहा था. घरवालों का कहना था कि वह मैच देख रहा था जिस वजह से उसे शॉक लगा हो.

किशनगंज: बुधवार को वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफानल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों भारत की हार से पूरे देश में मायूसी है. उधर बिहार के किशनगंज जिले में भारत और न्यूजीलैंड का मैच देखने के दौरान कथित रूप से हार्ट अटैक आने से एक शख्स की मौत हो गई. डॉक्टर ने कहा कि शख्स को उसके परिवार वाले अस्पताल लेकर आए और वह सांस नहीं ले पा रहा था.
डॉक्टर ने कहा, ''उसके परिवार वालों का कहना है कि वह मैच देख रहा था जिस वहज से वह उत्साहित था. हो सकता है उसे शॉक लगा हो.'' गौरतलब है कि कल इंग्लैंड में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
Bihar: A man from Kishanganj died allegedly due to heart attack while watching #INDvsNZ match y'day. Doctor (pic 2) says,"He was rushed to hospital by his family when he was unable to breathe. Family says he was watching match which caused an excitement.Maybe he got a shock." pic.twitter.com/2akY6Fh26m
— ANI (@ANI) July 11, 2019
भारत को जीत के लिए न्यूजीलैंड ने 240 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत की पूरी टीम 221 रन पर ढेर हो गई. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज जल्दी ही पेविलियन लौट गए. हालांकि कुछ देर तक क्रीज पर रहकर रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ उम्मीद जगाई लेकिन 77 रन बनाकर जडेजा आउट हो गए. इसके कुछ ही देर बाद धोनी भी रन आउट हो गए और भारत के विश्व कप जीतने का सपना टूट गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























