मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार पर सस्पेंस, कांग्रेस विधायक ने शिवराज पर लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप
पिछले करीब 24 घंटे से मध्य प्रदेश में चल रहा सियासी घमासान थम नहीं रहा है. सूत्रों के मुताबिक अभी कुछ विधायकों से कांग्रेस संपर्क नहीं कर पाई है. इस बीच तराना से कांग्रेस विधायक ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है.

भोपाल: मध्य प्रदेश में करीब 24 घंटे से चल रहा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार की शाम करीब 4 बजे दिल्ली से कुछ कांग्रेस समर्थक विधायक सीएम हाउस तो पहुंच गए हैं. लेकिन कौन बचा है और कौन नहीं, यह स्थिति साफ नहीं हो पा रही है. वहीं विधायकों की सही संख्या का भी पता नहीं चल पा रहा है. अब भी चार विधायक बेंगलुरू में हैं वो कब तक सीएम हाउस पहुंच पाएंगे, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है. सूत्रों के अनुसार अभी विधायक बिसाहू लाल सिंह, हरदीप सिंह डंग, रघुराज सिंह कंसाना, सुरेंद्र सिंह शेरा और राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव से कांग्रेस संपर्क नहीं कर पाई है.
'शिवराज ने 35 करोड़ और मंत्री पद का दिया लालच'
कांग्रेस, बीजेपी के ऊपर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगा रही है. इसी बीच मीडिया से चर्चा करते हुए उज्जैन के तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फोन कर उन्हें 35 करोड़ रुपये देने के साथ मंत्री बनाने का ऑफर दिया. विधायक परमार ने कहा कि 2 मार्च को खुद शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें कॉल किया था. कांग्रेस विधायक ने चैलेंज देते हुए कहा कि शिवराज, महाकाल की कसम खाकर जनता को सच बताएं.
मंगलवार रात अचानक तेज हुई सियसी हलचल
कांग्रेस के तीन मंत्री जीतू पटवारी, जयवर्धन सिंह और तरुण भनोट ने मंगलवार देर रात कुछ विधायकों को दिल्ली के एक होटल से बाहर निकाला. इसमें बीएसपी विधायक रामबाई भी शामिल थी. कांग्रेस ने बीजेपी पर आठ विधायकों को अगवा कर उनके फोन छीनने का आरोप लगाया है. एमपी के सरकार के केबिनेट मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा, ''सीएम कमलनाथ की कांग्रेस सरकार कल भी मजबूत थी और आज भी मजबूत है. यह षड्यंत्र नरेंद्र मोदी और अमित शाह के चेलों शिवराज सिंह और नरोत्तम मिश्रा ने किया था, जो बेनकाब हो गया है. इस काम मे केवल मध्य प्रदेश के नेता नहीं अन्य राज्यों के नेता भी इस में जुटे हुए थे.''
इन विधायकों ने बढ़ाई कांग्रेस की चिंता
मध्य प्रदेश में पथरिया से बीएसपी की रमाबाई, भिंड से संजीव कुशवाहा, अनूपपुर सीट से कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल, सुवासरा से कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग, सुमावली से कांग्रेस विधायक ऐंदल सिंह कंसाना, मुरैना से कांग्रेस विधायक रघुराज कंसाना, दिमनी से कांग्रेस विधायक गिर्राज दंडोतिया, गोहद से कांग्रेस विधायक विधायक रणवीर जाटव, समाजवादी पार्टी विधायक राजेश शुक्ला और निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा की वजह से कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
Source: IOCL






















