एक्सप्लोरर
लखनऊ: जब्त गाड़ी से पिकनिक मनाने निकले थे पुलिसकर्मी, कार मालिक ने GPS से कर दिया लॉक
गोमती नगर पुलिस के इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस कमिशनर ने गोमतीनगर प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है.

लखनऊ: वैसे तो यूपी पुलिस अपने कारनामों से हमेशा चर्चा में रहती है पर इस बार कुछ ऐसा हुआ कि पुलिस वालों के हाथ पांव फूल गए. दरअसल लखनऊ की गोमती नगर पुलिस ने लड़ाई-झगड़े एक मामले को लेकर एक युवक की गाड़ी जब्त की थी. जिसे थाने लाया गया था और गाड़ी मालिक को अगली सुबह गाड़ी ले जाने को कहा गया था. पुलिस वालों का एक ग्रुप उस गाड़ी को लेकर पिकनिक मनाने निकल पड़ा. जब गाड़ी मालिक को ये बात पता चली तो उसने गाड़ी लॉक कर दी. जब्त की गई गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ था जिससे गाड़ी की लोकेशन मालिक को मिल रही थी. गाड़ी लॉक होने के बाद पुलिस वाले मालिक से गाड़ी खोलने की गुजारिश करने लगे. जब ये मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और ये बात लखनऊ पुलिस कमिश्नर तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेते हुए गोमतीनगर प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया. कहा जा रहा है पुलिस कर्मी जब्त गाड़ी को लेकर लखीमपुर खीरी की तरफ गए थे. गाड़ी लॉक हो जाने के बाद गाड़ी बीच रास्ते में ही खड़ी हो गई और पुलिस वाले अंदर ही फंस गए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















