लखनऊ लूट कांड: लुटेरों को पकड़ने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है पुलिस
लुटेरों की धर पकड़ के लिए कई टीमों का गठन भी कर दिया गया है. इसके साथ सर्विलांस से लेकर इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस का सहारा भी लिया जा रहा है. बता दें कि ये लूट जिस जगह हुई वहां से थोड़ी ही दूरी पर राज्यपाल का आवास है और साथ ही कई मंत्री, पुलिस अधिकारी भी यहां रहते हैं.

लखनऊ: लखनऊ में सोमवार को राजभवन के सामने कैश वैन से हुई लूट को लेकर पुलिस पूरे एक्शन में दिखाई दे रही है. लुटेरों को पकड़ने के लिए खुद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लुटेरे का स्केच जारी कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और जनता से सहयोग की अपील की है. वहीं लुटेरों की धर पकड़ के लिए कई टीमों का गठन भी कर दिया गया है. इसके साथ सर्विलांस से लेकर इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस का सहारा भी लिया जा रहा है. बता दें कि ये लूट जिस जगह हुई वहां से थोड़ी ही दूरी पर राज्यपाल का आवास है और साथ ही कई मंत्री, पुलिस अधिकारी भी यहां रहते हैं.
लखनऊ एसएसपी ने कहा अपराधी का फ्रंट और साइड पोज फोटो सोशल मीडिया पर हमलोगों ने वायरल किया है अगर ऐसे जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को पकड़ने में जनता पुलिस का सहयोग करती है, तो एक अच्छी पहल होगी. अपराधी को पकड़वाने में जनता की भी भागीदारी रहेगी. एसएसपी ने बताया लुटेरे की धर पकड़ के लिए कई टीमों का गठन कर दिया गया है, सर्विलांस टीम की मदद के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस की भी मदद ली जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा हो जाएगा.
बता दें कि की सोमवार दिन दहाड़े राजभवन के सामने बाइक सवार लुटेरों ने कैश वैन के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी थी और लगभग 6 लाख लूट कर हजरतगंज जैसे हाई सेक्यूरिटी ज़ोन से फरार हो गए थे. इस घटना ने राजधानी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया था.
Source: IOCL






















