बिहार: प्रेमिका को नकल करवाने के लिए प्रेमी बना कैमरामैन, रंगे हाथों पकड़ा
इस बार सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा-144 को भी लागू किया गया है.

अरवल: बिहार के अरवल में रहने वाले एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को परीक्षा में नकल कराने के लिए सारी हदें पार कर दी. आरोपी प्रेमी ने प्रेमिका को नकल कराने के लिए परीक्षा केंद्र में जिला प्रशासन द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए कैमरामैन के रूप में शामिल भी हो गया.
कैमरामैन के आड़ में आरोपी नरेश अपनी प्रेमिका को नकल में मदद करता रहा. इसी दौरान निरीक्षण करने जिला अधिकारी रवि शंकर चौधरी आ गए और उसे रंगे हाथों दबोच लिया. वहीं अधिकारियों का कहना है कि नकल करते गए परीक्षार्थियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस आरोपी प्रेमी से पूछताछ कर रही है. बता दें कि इन दिनों बिहार के स्कूलों में इंटर की परीक्षा चल रही है.
इसके अलावा नकल के आरोप में उमैराबाद हाई स्कूल, किजर हाई स्कूल और अरवल एसएसएसजीएस कॉलेज परीक्षा केंद्रों से एक-एक परीक्षार्थी को परीक्षा से बाहर किया गया है. इस बार परीक्षा को लेकर प्रशासन से कमर कसी हुई है. वहीं गर्ल्स हाई स्कूल से चार परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में परीक्षा से बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ें-
पीएम मोदी का AAP और कांग्रेस पर वार, कहा- शाहीन बाग प्रदर्शन संयोग नहीं प्रयोग है
CAA प्रदर्शन के दौरान हिंसा फैलाने वालों पर यूपी पुलिस सख्त, 4 दिनों में PFI से जुडे़ 108 लोग एरेस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























