गिरिराज सिंह पर कन्हैया का तंज, बोले- मंत्री जी ने तो कह दिया 'बेगूसराय को वणक्कम'
जाहिर है कि कन्हैया कुमार बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह पर निशाना साधते रहे हैं. इस बार इन दोनों के बीच बेगूसराय सीट पर मुकाबला है. कन्हैया ने चुटकी लेते हुए कहा कि नवादा से बेगूसराय भेजे जाने के बाद गिरिराज सिंह 'हर्ट' हो गए.

Lok Sabha Election 2019: बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को पार्टी ने बेगूसराय से टिकट दिया है, जिसको लेकर वे नाराज हैं. अब इस पर कन्हैया कुमार ने गिराराज सिंह पर चुटकी ली है. जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया ने कहा कि लोगों को जबरदस्ती पाकिस्तान भेजने वाले गिरिराज सिंह नवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर हर्ट हो गए.
कन्हैया कुमार ने ट्वीट किया, ''बताइए, लोगों को जबरदस्ती पाकिस्तान भेजने वाले 'पाकिस्तान टूर एंड ट्रैवेल्स विभाग' के वीजा-मंत्री जी नवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर 'हर्ट' हो गए. मंत्री जी ने तो कह दिया "बेगूसराय को वणक्कम." जाहिर है कि बेगूसराय से सीपीआई ने कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाया है. महागठबंधन में जगह नहीं मिलने के बाद सीपीआई ने कन्हैया को बेगूसराय से उम्मीदवार बनाने का फैसला किया.
बता दें कि कन्हैया ने अपनी चुनावी तैयारी भी शुरू कर दी है. उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए 70 लाख रुपये चन्दा जुटाने का लक्ष्य रखा है. कन्हैया कुमार को चंदा जुटाने की मुहिम शुरू करने के एक घंटे बाद ही 2 लाख रुपये चन्दा मिल चुका था. एक वेबसाइट पर चन्दा मांगने की मुहिम शुरू करते हुए कन्हैया कुमार ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''वोट के लिए लोकतंत्र पर चोट करने वालों ने सविधान को खतरे में डाल दिया है. सविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए यह सबकी साझी लड़ाई है. आर्थिक सहयोग देकर इस संघर्ष को मजबूत बनाएं.'' यह भी देखेंबताइए, लोगों को ज़बरदस्ती पाकिस्तान भेजने वाले ‘पाकिस्तान टूर एंड ट्रेवेल्स विभाग’ के वीज़ा-मन्त्री जी नवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर हर्ट हो गए।
मन्त्री जी ने तो कह दिया “बेगूसराय को वणक्कम” 😝 https://t.co/HKXmu2hXt8 — Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) March 26, 2019
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















