एक्सप्लोरर
LIVE: सीएम योगी बोले, 'प्रहार झेलती रही अयोध्या, देश और दुनिया को दिया दिवाली मनाने का अवसर'
अयोध्या के रामकथा पार्क में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और कई अन्य बड़े नेता मौजूद हैं.

अयोध्या: धार्मिक नगरी अयोध्या में योगी सरकार दिवाली के मौके पर बड़ा जश्न मना रही है. सरयू तट पर भव्य कार्यक्रम हो रहा है. अयोध्या के रामकथा पार्क में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और कई अन्य बड़े नेता मौजूद हैं.
LIVE UPDATES:
- योगी ने कहा कि विकास के साथ हम राम राज्य को स्थापित कर रहे हैं. मोदी के नेतृत्व में सशक्त बन रहा है. हमें गंदगी से मुक्त भारत बनाने का सपना साकार करना है.
- सीएम योगी ने कहा कि जहां कोई भेदभाव नहीं होता वहीं राम राज्य होता है. यूपी में अब बिजली की स्थिति पहले से बेहतर हो रही है. पहले रावण राज्य था अब राम राज्य है.
- सीएम ने कहा कि अयोध्या में घाटों को सुंदर बनाने का काम किया जा रहा है. अयोध्या में चार चरणों में विकास कार्य किए जाएंगे.
- योगी ने कहा कि किसी गरीब के घर में उजाला हो वही रामराज्य है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है.
- सीएम योगी ने कहा कि देश और दुनिया को दिवाली मनाने का अवसर अयोध्या ने दिया है. अयोध्या मानवता की धरती है. इसने पूरी दुनिया को मानवता का पाठ पढ़ाया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या लगातार प्रहार झेल रही है.
- सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं.
- अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम, लक्ष्मण और सीता का स्वागत किया है.
- सरायू तट को तीन किलोमीटर तक करीब एक लाख दीयों से सजाया जाएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















