झांसी: सर्राफा कारोबारी को लूटने वाले दो सिपाही सस्पेंड, SSP ने दिए जांच के आदेश
सिपाहियों ने कारोबारी को थाने में बन्द करने का भय दिखाकर 21 हज़ार की नकदी लूटी थी. सिपाहियों को आज सस्पेंड कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के जिला दतिया निवासी सर्राफ सुनील साहू 30 जुलाई को किसी काम से झांसी आया था.

झांसी: झांसी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जब शहर के बीकेडी चौराहे पर बस का इंतज़ार कर रहे एक सर्राफा कारोबारी को 2 सिपाहियों ने लूट लिया. सिपाहियों ने कारोबारी को थाने में बन्द करने का भय दिखाकर 21 हज़ार की नकदी लूटी थी. सिपाहियों को आज सस्पेंड कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के जिला दतिया निवासी सर्राफ सुनील साहू 30 जुलाई को किसी काम से झांसी आया था. यहां से वह देर रात घर जाने के लिए बस का बीकेडी चौराहे पर इंतज़ार कर रहा था तभी कोतवाली थाने में तैनात सिपाही अनुज यादव और बिक्रम कठेरिया उसके पास गए. सिपाहियों ने उसे डरा धमका कर उसकी जेब तलाशी ली और 21 हज़ार रुपए लूट लिए.
व्यापारी के विरोध करने पर दोनों सिपाहियों ने उसे थाने में बन्द करने की भी धमकी दी और रुपए लेकर चले गए. इसकी शिकायत अगले दिन सर्राफा कारोबारी ने एसएसपी से की. एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया. एसएसपी ने ना केवल सिपाहियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए बल्कि लूटी रकम भी वापस दिलाई.
कोतवाली में तैनात अतिरिक्त निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों सिपाहियों की वसूली की शिकायतें थी. इसलिए एसएसपी ने उनको सस्पेंड कर दिया है, दोनों ने दतिया के व्यापारी सुनील साहू से रकम वसूली थी.
Source: IOCL























