कैंपस में रहने वाले दो लापता कुत्तों को खोज रहे हैं IIT स्टूडेंट्स, किया है इनाम का एलान
दोनों ही कुत्तों की तलाश करने के लिए एक मुहीम की शुरुआत की गई है आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में राजू और घोंटू के पोस्टर चस्पा लगाए गए हैं. इनको ढूंढ़ कर लाने वालो को दो हजार रुपए इनाम का भी एलान किया गया है.

कानपुर: आईआईटी कैम्पस से दो कुत्ते राजू और घोंटू बीते एक हफ्ते से लापता है. आईआईटी स्टूडेंटों ने इनकी तलाश की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. दोनों ही कुत्तों की तलाश करने के लिए एक मुहीम की शुरुआत की गई है आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में राजू और घोंटू के पोस्टर चस्पा लगाए गए हैं. इनको ढूंढ़ कर लाने वालो को दो हजार रुपए इनाम का भी एलान किया गया है.
आईआईटी कैम्पस में रहने वाला राजू नर है और घोंटू मादा है दोनों ही देशी नस्ल के है. यह दोनों ब्वॉएड हास्टल के पास ही जन्म से रह रहे थे ,हास्टल में रहने वाले छात्र इनको खाना पानी देते थे. दोनों ही छात्रों के प्रति बहुत ही वफादार थे. वहां के सभी स्टूडेंट उनका ख्याल रखते थे और राजू और घोंटू भी छात्रों को रिस्पांस देते थे. इसके साथ ही यह दोनों वहा प्रोफेसरों के भी बड़े अजीज थे.

बीते एक हफ्ते पहले अचानक राजू और घोंटू गायब हो गए ,कई दिनों तक जब छात्रों को राजू ,घोंटू नहीं दिखाई पड़े तो उनकी तलाश शुरू की गई. छात्रों ने आईआईटी कैम्पस और परिसर में दोनों की तलाश की लेकिन कही भी उनका पता नहीं चला. दोनों के लापता होने की सूचना प्रोसेसर को हुई तो उन्होंने इसके लिए एक मुहीम की शुरुआत की. मंधना ,कल्यानपुर ,चौबेपुर ,शिवराजपुर में जगह-जगह पोस्टर चस्पा कर इनकी तलाश शुरू कराई. इसके साथ इन्हें खोजकर लाने वाले को दो-दो हजार रुपए के इनाम की भी घोषणा की है.
दरअसल आईआईटी कैम्पस से बीते कई महीने से लगातार कुत्तों के गायब होने का सिलसिला चल रहा है. बीते 18 फरवरी 2018 को आईआईटी में लगी एसआईएस सिक्युरिटी गार्डो ने अभियान चलाकर आवारा कुत्तो को पकड़ा था. जिसका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सिक्युरिटी गार्ड एक 10 साल के बुजुर्ग कुत्ते को जबरन पकड़ कर बोरे में भर कर घसीटते हुए लेकर जा रहे थे. जब यह वायरल वीडियो समाज सेवी प्रतिक जैन के हाथ लगा तो उन्होंने कल्यानपुर थाने में रिपोट दर्ज कराई थी.टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























