गाजियाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा ‘बावरिया गिरोह’ का डकैत, दर्ज थे कई संगीन मामले
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि जिले में इन कुख्यात अपराधियों को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया गया था.कृष्ण ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लूट का विरोध करने वालों की हत्या कर देता था. वह डकैती के बाद हत्या करने के एक मामले में वांछित था.

गाजियाबाद: गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने “बावरिया गिरोह” के एक डकैत को गिरफ्तार कर लिया. इस डकैत के सिर पर 30,000 रुपये का इनाम था.पुलिस ने बताया कि डकैती के कई मामलों में शामिल राकेश बावरिया उर्फ बबली को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि वह गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, फिरोजाबाद और एटा में डकैती की वारदातों को अंजाम देता था.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि जिले में इन कुख्यात अपराधियों को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया गया था.
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लोनी सीमा पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया. बाद में उसकी पहचान राकेश बावरिया के तौर पर हुई जो विजय नगर पुलिस थाना क्षेत्र के शांति नगर कॉलोनी में रहता था.
फिरोजाबाद और एटा पुलिस ने उसकी सूचना देने वाले को 25,000 और पांच हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की थी.वह पिछले एक साल से फरार था और छिप के रह रहा था.
कृष्ण ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लूट का विरोध करने वालों की हत्या कर देता था. वह डकैती के बाद हत्या करने के एक मामले में वांछित था.
#Ghaziabadpolice ~ थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा जनपद एटा से 25,000 रु0 व जनपद फिरोजाबाद से 5,000 रु0 का पुरस्कार घोषित बावरिया गैंग का कुख्यात बदमाश राजेश@राकेश@बबली गिरफ्तार। उक्त सम्बन्ध में जानकरी देते हुए @SspGhaziabad की वीडियो बाईट। @uppolice @dgpup @adgzonemeerut pic.twitter.com/HVyU4RoPPR
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) August 25, 2018
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















