Fani Cyclone: जानिए यूपी में कहां कितना असर कर सकता है ये तूफान
उत्तर प्रदेश में इस तूफान के कारण कई जगहों पर बारिश हो सकती है और कई जगहों पर आंधी के साथ फुहारें पड़ सकती हैं.

लखनऊ: ओडिशा तट से फोनी नाम का तूफान टकरा चुका है. इस समय 175 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. इसका असर करीब 5 से 6 घंटों तक रहेगा. तेज हवाओं के साथ कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है. पुरी सहित कई जिलों में बिजली काट दी गई है और 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.
यूपी में भी इस तूफान का असर दिखाई दे रहा है. प्रदेश में इस तूफान के कारण कई जगहों पर बारिश हो सकती है और कई जगहों पर आंधी के साथ फुहारें पड़ सकती हैं. आगरा में भी 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से आंधी और बारिश हो सकती है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कल देर रात तेज हवाएं चलीं और हल्की बारिश भी हुई. मुजफ्फरनगर, नोएडा, गाजियाबाद में धूल भरी आंधी चली और गरज के साथ छींटें पड़ीं. कई जगहों पर बिजली भी चली गई.
यूपी में इस तूफान का असर अगले दो से तीन दिनों तक रह सकता है. हालांकि गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है लेकिन ये भी आशंका है कि फसलों को नुकसान हो सकता है. इस तूफान का सबसे अधिक असर पूर्वी उत्तर प्रदेश में रहेगा.
यूपी भर में तूफान के चलते अलर्ट घोषित किया गया है. प्रशासन तूफान से निपटने की तैयारी कर रहा है. मौसम वैज्ञानिक भी इस पर नजर रखे हुए हैं. राहत और बचाव की टीमें भी इसके लिए तैयार हैं.
हमारे सहयोगी चैनल एबीपी गंगा के मुताबिक यूपी में इस तूफान के कारण दो लोगों की मौत भी हो गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























